अर्जेंटीना के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के
लिए लैपटॉप में वाइफाई कनेक्शन का इस्तेमाल पुरुषों में प्रजनन शक्ति को
नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने दावा किया है कि वाइफाई रेडिएशन के कारण
शुक्राणु कमजोर होते हैं। यह जोखिम तब और भी गंभीर हो जाता है, जब लैपटॉप
पैरों पर रखकर इस्तेमाल किया जाता है। इन वैज्ञानिकों ने अपनी शोध में 29
स्वस्थ पुरुषों के शुक्राणु लेकर यह परीक्षण किया। चार घंटे लगातार
वाइफाई कनेक्शन से इंटरनेट चलाने के बाद वाइफ रेडिएशन से शुक्राणुओं भी
प्रभावित होने लगे। कुछ समय बाद एक चौथाई शुक्राणु खत्म हो गए। 9 प्रतिशत
शुक्राणुओं का डीएनए प्रभावित हुआ। वहीं कम्प्यूटर से दूर रखे गए इसी तरह
के एक अन्य सैम्पल में सिर्फ 14 प्रतिशत शुक्राणु ही खत्म हुए।
वैज्ञानिकों की इस टीम के लीडर कोनराडो एवेंडानो ने कहा कि यह सब वायरलेस
कम्युनिकेशन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के कारण हुआ। वेनरेबल मेडिकल
जर्नल में उन्होंने लिखा है कि हमारी रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट
इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप में वाइफाई कनेक्शन का इस्तेमाल पुरुषों में
प्रजनन शक्ति को नुकसान पहुंचा सकता है।साथ ही उन्होंने कहा कि हम अभी यह
नहीं कह सकते कि सभी लैपटॉप में ऐसा होता है और क्या पैरों पर रखने के
अलावा भी कोई ऐसी जगह है जहां, लैपटॉप रखने से शुक्राणुओं को ज्यादा
नुकसान पहुंचता है। वायरलेस कनेक्शन के बिना लैपटॉप चलाने के परीक्षण में
किसी तरह का कोई रेडिएशन देखने को नहीं मिला।
लिए लैपटॉप में वाइफाई कनेक्शन का इस्तेमाल पुरुषों में प्रजनन शक्ति को
नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने दावा किया है कि वाइफाई रेडिएशन के कारण
शुक्राणु कमजोर होते हैं। यह जोखिम तब और भी गंभीर हो जाता है, जब लैपटॉप
पैरों पर रखकर इस्तेमाल किया जाता है। इन वैज्ञानिकों ने अपनी शोध में 29
स्वस्थ पुरुषों के शुक्राणु लेकर यह परीक्षण किया। चार घंटे लगातार
वाइफाई कनेक्शन से इंटरनेट चलाने के बाद वाइफ रेडिएशन से शुक्राणुओं भी
प्रभावित होने लगे। कुछ समय बाद एक चौथाई शुक्राणु खत्म हो गए। 9 प्रतिशत
शुक्राणुओं का डीएनए प्रभावित हुआ। वहीं कम्प्यूटर से दूर रखे गए इसी तरह
के एक अन्य सैम्पल में सिर्फ 14 प्रतिशत शुक्राणु ही खत्म हुए।
वैज्ञानिकों की इस टीम के लीडर कोनराडो एवेंडानो ने कहा कि यह सब वायरलेस
कम्युनिकेशन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के कारण हुआ। वेनरेबल मेडिकल
जर्नल में उन्होंने लिखा है कि हमारी रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट
इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप में वाइफाई कनेक्शन का इस्तेमाल पुरुषों में
प्रजनन शक्ति को नुकसान पहुंचा सकता है।साथ ही उन्होंने कहा कि हम अभी यह
नहीं कह सकते कि सभी लैपटॉप में ऐसा होता है और क्या पैरों पर रखने के
अलावा भी कोई ऐसी जगह है जहां, लैपटॉप रखने से शुक्राणुओं को ज्यादा
नुकसान पहुंचता है। वायरलेस कनेक्शन के बिना लैपटॉप चलाने के परीक्षण में
किसी तरह का कोई रेडिएशन देखने को नहीं मिला।