उपभोक्ता अदालत का राहत से इनकार
मुंबई,डॉक्टरों पर अपने स्तन के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाकर 20
लाख रुपए का दावा करने वाली एक अभिनेत्री-मॉडल को एक उपभोक्ता अदालत ने
राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके पालतू कुत्ते के कारण उन्हें
तकलीफ झेलनी पड़ी।बांद्रा में मुंबई जिला उपभोक्ता अदालत ने पांच नवंबर
को एक फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों को
साबित नहीं कर सकीं। अदालत ने डॉक्टरों के इस तर्क को मान लिया कि
अभिनेत्री की स्तन की सर्जरी के बाद हुई तकलीफ के लिए उनका कुत्ता
जिम्मेदार है। उपभोक्ता अदालत के अध्यक्ष जेएल देशपांडे और सदस्य डीएस
बिदनुरकर ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने किसी पेशेवर का साक्ष्य
प्रस्तुत नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने बचाव में दिए गए अपने लिखित
बयान में उनके पालतू कुत्ते के बाएं स्तन पर कूद जाने के बारे में दिए
बयान को खारिज करने के लिए साक्ष्यों का हलफनामा दाखिल नहीं किया।फोरम ने
अभिनेत्री के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा मामला पहले कभी नहीं
देखा और डॉक्टरों तथा नर्सिंग होम की ओर से लापरवाही नहीं हुई है।
शिकायती अभिनेत्री ने 2008 में स्तन का आकार बढ़ाने के लिए भार्गव
नर्सिंग होम में सर्जरी कराई थी। 14 फरवरी को डॉ. संदीप शर्मा और डॉ एएस
बाली सिंह ने ऑपरेशन किया और उसी दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि
पांच मार्च को वह वापस आईं और बाएं स्तन में दर्द की शिकायत की।
मुंबई,डॉक्टरों पर अपने स्तन के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाकर 20
लाख रुपए का दावा करने वाली एक अभिनेत्री-मॉडल को एक उपभोक्ता अदालत ने
राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके पालतू कुत्ते के कारण उन्हें
तकलीफ झेलनी पड़ी।बांद्रा में मुंबई जिला उपभोक्ता अदालत ने पांच नवंबर
को एक फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों को
साबित नहीं कर सकीं। अदालत ने डॉक्टरों के इस तर्क को मान लिया कि
अभिनेत्री की स्तन की सर्जरी के बाद हुई तकलीफ के लिए उनका कुत्ता
जिम्मेदार है। उपभोक्ता अदालत के अध्यक्ष जेएल देशपांडे और सदस्य डीएस
बिदनुरकर ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने किसी पेशेवर का साक्ष्य
प्रस्तुत नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने बचाव में दिए गए अपने लिखित
बयान में उनके पालतू कुत्ते के बाएं स्तन पर कूद जाने के बारे में दिए
बयान को खारिज करने के लिए साक्ष्यों का हलफनामा दाखिल नहीं किया।फोरम ने
अभिनेत्री के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा मामला पहले कभी नहीं
देखा और डॉक्टरों तथा नर्सिंग होम की ओर से लापरवाही नहीं हुई है।
शिकायती अभिनेत्री ने 2008 में स्तन का आकार बढ़ाने के लिए भार्गव
नर्सिंग होम में सर्जरी कराई थी। 14 फरवरी को डॉ. संदीप शर्मा और डॉ एएस
बाली सिंह ने ऑपरेशन किया और उसी दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि
पांच मार्च को वह वापस आईं और बाएं स्तन में दर्द की शिकायत की।