मुख्यमंत्री द्वारा सुजानपुर में 5.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्कूल का लोकार्पण

शिमला, 22 अगस्त । मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश
सरकार जमा दो की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली 2000 लड़कियों को
आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 15 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री आज सुजानपुर में लगभग 5.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला के लोकार्पण के पश्चात एक जनसभा को
सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में एक
अग्निशमन केन्द्र लोगों को समर्पित किया और मिहरपुर में 77.30 लाख रुपये
की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 'बेटी है अनमोल' कार्यक्रम के
अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण के अनेक कार्यक्रम कार्यान्वित कर रही है।
लड़कियों को उच्च व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत सरकार
द्वारा यह विशेष छात्रवृत्ति योजना आरम्भ करने का निर्णय लिया है ताकि वे
आत्मनिर्भर बन सकें। लड़कियों को उच्च स्तर तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की
जा रही है। प्रदेश सरकार ने आई.आई.टी और आई.आई.एम में प्रवेश पाने वाले
युवाओं को 31 हजार रुपये की विशेष आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का भी
निर्णय लिया है। धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश
शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले 4 हजार
विद्यार्थियों को 16 हजार रुपये मूल्य की 'नोट बुक' नि:शुल्क उपलब्ध
करवाई जा रही है, जिसका वितरण 15 अगस्त, 2012 से आरम्भ कर दिया गया है।
इस सुविधा का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाकर
उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार
करना है। प्रदेश की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में चरणबद्ध तरीके से
कम्प्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। सरकार ने छठी से आठवीं
कक्षा तक के बच्चों को खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर दो लडक़ों व दो
लड़कियों को 800 रुपये की छात्रवृत्ति देने का भी कार्यक्रम आरम्भ किया
है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध
करवाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश
शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है, जहां
राष्ट्रीय स्तर पर 40 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक के मुकाबले 18
विद्यार्थियों पर एक शिक्षक उपलब्ध है। वर्ष 2007-2008 के 1435 करोड़
रुपये के बजट के मुकाबले इस वित्त वर्ष में लगभग 3500 करोड़ रुपये शिक्षा
क्षेत्र पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पिछले
कार्यकाल 1998-2003 में प्रदेश में सरस्वती बाल विद्या संकल्प योजना के
अन्तर्गत 126 करोड़ रुपये की लागत से 13672 कमरों का निर्माण कर सभी
प्राथमिक पाठशालाओं को 3 पक्के कमरों की आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई
थी। इस योजना के आधार पर ही तत्कालीन एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर
सर्व शिक्षा अभियान चलाया। प्रदेश में गुणात्मक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध
हैं जिसके परिणामस्वरूप सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मैरिट सूची में
स्थान सुनिश्चित बना रहे हैं। प्रदेश में 64 करोड़ रुपये की लागत से अटल
स्कूल यूनिफार्म योजना लागू की गई है, जिसके अन्तर्गत पहली से 10वीं
कक्षा के विद्यार्थियों को एक शैक्षणिक सत्र में दो बार नि:शुल्क
यूनिफार्म दी जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्हें प्रति यूनिफार्म 100 रुपये
सिलाई के लिए भी दिए जा रहे हैं। इस योजना से 9,28,205 बच्चों को लाभ
पहुंचा है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत कर
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपने आप को सक्षम बनाएं ताकि वे जीवन में
सफलता प्राप्त कर सकें। स्थानीय विधायक श्रीमती उर्मिल ठाकुर ने
मुख्यमंत्री का स्वागत किया और सुजानपुर के लिए किए गए विभिन्न
विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सुजानपुर के लिए मल निकासी
योजना, जल प्रदाय योजना तथा अन्य विकास के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का
आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में सौनिक स्कूल भी भाजपा
सरकार की ही देन है, जहां अब भारतीय सेनाओं में सेवा करने के लिए सैन्य
अधिकारी तैयार हो रहे हैं। इससे पूर्व, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री
प्रकाश ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कृषि विपणन समिति के
अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री प्यारे लाल शर्मा,
कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री आर.एस.मनकोटिया, जिला
परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरला शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश
अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अत्री, भाजपा राज्य कार्यकारिणी समिति की सदस्य
श्रीमती वीना शर्मा, जिला भाजपा महासचिव श्री राकेश ठाकुर, राज्य मीडिया
सलाहकार समिति के सदस्य श्री विजय पाल सोहारू, उपायुक्त श्री राजेन्द्र
सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मधुसूदन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य
अभियन्ता श्री बी.टी.नेगी, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के
अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने