ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कहा कि वह हल्के के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं रखेंगे
धर्मशाला,
।ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि वह हल्के के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं रखेंगे। विकास दलगत राजनिति से ऊपर उठकर जनहित में होगा। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सिपाही होने के नाते पार्टी की नितियों को आगे बढ़ाते हुये व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में हल्के के विकास को नई दिशा देंगे। संजय आज यहां ज्वालामुखी मंडल कांग्रेस की ओर से आयोजित कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर स्थानीय यात्रि निवास में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कांग्रेस के दिवंगत नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश के आजादी के अंदोलन से लेकर वर्तमान युग तक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन हुई है। वहीं ज्वालामुखी के लोगों को भी अरसे बाद कांग्रेस का विधायक मिला है। लिहाजा वह जनता की कसौटी खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। व हल्के के विकास को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता से हर समय मिलेंगे, लेकिन जनता से मिलने का स्थान खड्ड नाले नहीं बल्कि उनका घर होगा। इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनीश सूद , मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्दर सिंह महासचिव सतपाल शर्मा, धर्मेन्दर शर्मा,कै रंगी राम , रणजीत सिंह व दूसरे कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
फोटो संजय रतन समारोह की अध्यक्षता करते हुये , दीप प्रज्जवलित करते हुये