एससी उप-योजना पर होंगे व्यय 43 करोड़ : शांडिल

एससी उप-योजना पर होंगे व्यय 43 करोड़ : शांडिल
धर्मशाला, 9 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  अनुसूचित जाति (एससी) उप-योजना के तहत इस वर्ष जि़ला में 43 करोड़ की राशि व्यय की जायेगी। इसके तहत जिला में गत तिमाही तक लगभग 8 करोड़ 50 लाख रूपये व्यय किये गये, जिससे लक्षित 6251 परिवारों के मुकाबले 2227 परिवार लाभान्वित हुये हैं।
यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने आज यहां जि़ला स्तरीय अनुसूचित जाति (एससी) उप-योजना की बैठक को सम्बोधित करते हुये दी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता लाने के आदेश देते हुये कहा कि सभी कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिये ताकि इन योजनाओं का लाभ लम्बे समय तक मिलता रहे।
    शांडिल ने बताया कि प्रदेश सरकार इस उप-योजना के तहत भविष्य में लोगों की सुविधा के लिये छोटे-छोटे कार्यों की अपेक्षा वृहद्व स्तर के कार्यों को प्राथमिकता देगी ताकि इनके लिये पर्याप्त धन प्रावधान कर उनका समय पर निर्माण सम्भव हो सके। प्रदेश सरकार इसके लिये शीघ्र ही एक नई नीति लाने जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उप-योजना के तहत कार्यन्वित किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिये आवश्यक पग उठायें तथा जिन कार्यों में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है के शेष कार्य को पूर्ण करने लिये समय पर बजट मांग रख कर पूर्ण किया जाये।
जिला में कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुये उन्होंने बताया कि जि़ला में सामाजिक सुरक्षा के अन्र्तगत विभिन्न श्रेणियों 54 हजार 40 जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि उप-योजना के अन्र्तगत इस वित्त वर्ष में 69 लाख रूपये व्यय कर 226 घरों के निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू ने उप-योजना के प्राप्त लक्ष्यों बारे विस्तृत जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने