उद्योग मंत्री ने गांव व गरीब की सेवा के एजेंड़े के साथ मनाया जन्म दिन
पत्नी सहित रक्तदान भी किया, गरीबों को दी साईकलें, फ्री चिकित्सा शिविर भी लगाया
ऊना, , 9 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गांव व गरीब की सेवा के एजेंड़े को सर्वोपरि रखकर आज अपना जन्म दिन मनाया। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी प्रो. सिमी अग्रिहोत्री सहित रक्तदान भी किया , गरीब व जरूरतमंद लोगों को साईकलें भी दीं और हरोली ब्लाक कांग्रेस द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा व नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ भी किया। इस शिविर में उत्तरी भारत के मशहूर फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने न केवल सैंकड़ों लोगों का स्वास्थय जांचा, अपितु लोगों को निशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। उद्योग मंत्री ने लॉं कालेज व नर्सिंग कालेज बढेहड़ा को एंबूलैंस भी प्रदान करके इस संस्थान के विद्यार्थियों के साथ किया अपना वायदा पूरा किया। समस्त कार्यक्रमों में प्रो. सिमी अग्रिहोत्री उनके अंग संग थीं।
सुबह से ही हरोली में उद्योग मंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा था। दूरदराज के गांवों से भी सैंकड़ों स्त्री, पुरूष, युवा व बुजुर्ग उन्हें बधाई देने हरोली विश्राम गृह में पहुंचे थे। विश्राम गृह में ही ब्लाक यूथ कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का इंतजाम किया था। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने सबसे पहले रक्तदान करके इस शिविर का शुभारंभ किया। उसके बाद उनकी धर्मपत्नी प्रो. सिमी अग्रिहोत्री ने रक्तदान किया। इस शिविर में शाम तक 51 लोगों ने रक्तदान करके जरूरतमंद रोगियों की जिंदगियां बचाने और खून की एक - एक बूंद की महत्ता बताने का संकल्प लिया। रक्तदान करने वालों में उद्योग मंत्री के गनमैन भूपेन्द्र भी शामिल थे।
इस शिविर का शुभारंभ करने के बाद उद्योग मंत्री ने विश्राम गृह परिसर में हरोली ब्लाक कांग्रेस द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा व नेत्र जांच शिविर का भी उद्घाटन किया। इस शिविर में फोर्टिस अस्पताल , मोहाली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अपने दल बल सहित पहुंची थी। उद्योग मंत्री ने सभी चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया। सैंकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। देर शाम तक चिकित्सकों के पास लोगों की लाईनें लगी रहीं।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर लॉ कालेज व नर्सिंग कालेज के प्रबंधन व विद्यार्थियों को एंबूलैंस की चाबियां भी भेंट कीं। यह एंबूलैंस निजी क्षेत्र के सौजन्य से मुहैया करवाई गई है। कालेज प्रबंधन व विद्यार्थियों ने अपना वायदा निभाने के लिए उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कई गरीब व जरूरतमंद लोगों को साईकलें भी प्रदान कीं ताकि उन्हें अपने रोजमर्रा के काम निपटाने में सहजता रहे। उन्होंने कहा कि गांव व गरीब की सेवा उनका एजेंड़ा है और इस एजेंड़े को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाने के लिए वह वचनबद्ध हैं।
हरोली विश्राम गृह परिसर में ब्लाक कांग्रेस की ओर से सामुहिक प्रीतिभोज का भी आयोजन कियाा गया था। हजारों लोगों ने धाम का लुत्फ उठाया। पंजाबी गायकों ने इस अवसर पर भंगड़ा सहित अन्य मोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। युवा पाशर््व गाायक मास्टर नितिन के गीतों पर लोग खूब झूमे।
उद्योग मंत्री के जन्मदिन पर उनके समर्थकों द्वारा विशेष रूप से 50 किलो का केक तैयार करवाया गया था।
इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा , प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बाबा हरदीप सिंह, डा. राकेश अग्रिहोत्री, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, गगन कपूर, माकेंटिंग बोर्ड के चेयरमैन शिव सैणी, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक संजीव सैणी व पवन ठाकुर, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मसिंह , खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिट्टू, हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुरेखा राणा, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा, जिला परिषद सदस्य सदस्य नीलम मनकोटिया, सुमन ठाकुर , दर्शना देवी, अमनदीप मोनी , हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कामरेड जगतराम, जिला इंटक महासचिव संजय जोशी, व रामकिशोर द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपसिथत थे।