एक दिसम्बर से रसोई गैस सब्सिडी सीधे बैंक खाते में : एडीसी 1 लाख 52 हजार 796 उपभोक्ताओं ने जमा करवाये दस्तावेज़

धर्मशाला, 21 नवम्बर - एक दिसम्बर, 2013 से घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ही प्राप्त होगी । यह जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां डीआरडीए हॉल में जिला के समस्त एसडीएम, गैस ऐजैसियों के प्रतिनिधियों, आईओसी के अधिकारी तथा बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी।
उन्होंने बताया कि बैंक खातों में सब्सिडी प्राप्त करने के लिये घरेलू गैस उपभोक्ता अविलम्ब आधार कार्ड सम्बन्धी दस्तावेज अपनी गैस ऐजैसी के पास जमा करवायें। एडीसी ने बताया कि जिला में 3 लाख 778 घरेलू गैस उपभोक्ताओं में से 1 लाख 52 हजार 796 लोगों की आधार सीडिंग हो चुकी है और 1 लाख 20 हजार 168 उपभोक्ता नकद सब्सििडी के लिये बैंक से जुड चुके हैं।
रोहन ठाकुर ने बैंक अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लायें ताकि उपभोक्ताओंं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गैस ऐजैसी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि वह आधार सीडिंग के लिये उपभोक्ताओं को प्रेरित करें। 
                      000


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने