धर्मशाला, 21 नवम्बर - जिला में 2401 युवाओं को कौशल विकास भत्ते के रूप में 2 लाख 62 हजार वितरित किये जा चुके हैं। यह जानकारी उपायुक्त सी पालरासू ने आज यहां कौशल विकास भत्ते की समीक्षा बैठक में दी।
उपायुक्त बताया कि अब तक जिला में भत्ते के लिये 4195 फार्म प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें आगामी माह से भत्ता मिलना आरंभ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के अन्र्तगत रोजगार कार्यालय द्वारा 10896 फार्म बांटे गये हैं। उन्होंने योजना के कार्य में तेजी लाने के लिये जिला समस्त रोजगार अधिकारियों को निर्देश दिये कि कौशल विकास भत्ते का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने के लिये उपमंडल स्तर पर जागरूकता कैम्प लगायें। उन्होंने कहा कि कौशल विकास भत्ते के पंजीकरण हेतु मेगा कैम्पस का भी आयोजन किया जाये जहां एक ही स्थान पर नोटरी तथा अन्य कार्य एक ही स्थान पर किये जा सकें। उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिये कि योजना के बेहतर कार्यन्वयन हेतु व्यक्तिगत रूचि लें।
उपायुक्त बताया कि 18 से 35 वर्ष की आयुवर्ग के पढ़े-लिखे ऐसे युवाओं जो कम से कम दसवीं पास हों और सरकारी, निजी व स्वरोजगार में न हों और जिनकी पारिवारिक आय दो लाख से कम हों तथा देश में कहीं भी, किसी भी संस्थान में कौशल विकास पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर, वे एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने के हकदार हो सकते हैं। इस योजना के तहत 50 प्रतिशत या इससे अधिक तक प्रकृति से चुनौती प्राप्त व्यक्ति प्रतिमाह 1500 रुपए की दर से कौशल विकास भत्ते का पात्र है। यह भत्ता अधिकतम दो वर्ष के लिए देय है।
बैठक में रोजगार अधिकारियों ने भी योजना के कार्यन्वयन में आ रही दिक्कतों बारे उपायुक्त को अवगत करवाया।
इस अवसर पर एडीसी रोहन चंद ठाकुर, जिला के तमाम उपमंडलाधिकारी एवं रोजगार अधिकारी तथा जिला रोजगार अधिकारी उपस्थित थे।