धर्मशाला, 21 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा)। नवंबर विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल गुरूवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पालमपुर में लोगों से रू-ब-रू हुए और लोगों की जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने संबन्धित विभागों को शीघ्र लोगों की समस्याओं के निदान करने के आदेश देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में तेजी लाई जाये, ताकि आम आदमी को इनका फायदा प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि पुनर्सीमांकन के पश्चात पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में शामिल नए इलाकों का योजनाबद्ध तरीके से विकास करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के लिए विभागों को आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याएं सीधे सरकार तथा संबंधित विभाग को प्रेषित हों और इनका समय पर निपटारा हो, इसके लिए राज्य आयुक्त (जन-शिकायत) को नियुक्त किया गया है। जो सीधे तौर पर या ई-समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त लोक शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं समाधान की समीक्षा करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से जनशिकायतों को निपटाने के आदेश दिए गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा हो सके, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर प्रशासन जनता के द्वार शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याण कार्यों तथा योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिले इसके लिए पूरी ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें।
इस अवसर पर व्यापार ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष करण शर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, उपाध्यक्ष यश महाजन, प्रदेश शिकायत निर्वारण समिति के सदस्य त्रिलोक चंद, केसीसी बैंक के निदेशक, संजीव राणा, उपाध्यक्ष राजेंद्र कौल, संतोश कुमार, रमेश मांगी, ऋषि देव, सहित ििर्वभन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।