तीन दिवसीय जन सूचना अभियान सम्पन्न
यादेविन्द्र गोमा ने की समापन समारोह की अध्यक्षता
धर्मशाला, 28 नवम्बर, (विजयेन्दर शर्मा)। तीन दिवसीय भारत निर्माण एवं जन सूचना अभियान आज जयसिंहपुर में सम्पन्न हो गया । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना प्रभाग द्वारा आयोजित इस अभियान के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक श्री यादवेंद्र गोमा ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना प्रभाग का आभार प्रकटा किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वार विभिन्न विभागोंं के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है। इससे पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा हुई है।
उन्होंने इस मौके पर जिला के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों की भी सराहना की जिनके माध्यम से न केवल लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है बल्कि उनका लाभ लेने के लिये सम्बन्धित विभागोंं के अधिकारियों से चर्चा करने का भी मौका प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा जताई इस अभियान के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त होने से सुविधा मिलेगी।
अभियान के अंतिम दिन के सत्र में उपमंडलाधिकारी जयसिंहपुर डॉ0 विक्रम महाजन ने लोगों को सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारियां दी।
खंड चिकित्सा अधिकारी जयसिंहपुर डॉ0 एसके भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाये जा रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षय रोग के लक्ष्ण प्रतीत होते ही रोगी को तुरंत उपचार लेना चाहिये। लापरवाही की वजह से आज देश में प्रतिदिन 5 हजार से ज्यादा व्यक्ति इस रोग से ग्रस्त हो रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टीआर आचार्य ने महिला एवं शिशु विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 हजार से ज्यादा आंगनबाडियों के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 0 से 6 वर्ष के बच्चों को पोषाहार और स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर एक स्वस्थ बेबी शो का भी आयोजन किया गया जिसमें जयसिंहपुर क्षेत्र के करीब 26 बच्चों ने भाग लिया। जयसिंहपुर का तीन वर्षीय कृष स्वस्थ शिशु आंका गया जबकि ढाई वर्ष का अर्श और तीन वर्ष की जहान्वी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
पत्र सूचना प्रभाग के सहायक निदेशक श्री तारा सिंह ने समापन समारोह के अवसर पर मुखयातिथि को स्वागत करते हुये अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा इस अभियान का सफल बनाने के लिये जिला व स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों, जिला परिषद् के सदस्य एवं पंचायत कमेटी की अध्यक्षा तथा अन्य सदस्यों व उप मंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये जिला परिषद् चेयरपर्सन श्रीमती श्रेष्ठा कांैडल और परिषद् के अन्य सदस्यों का भी आभार प्रकट किया।