रजत ने हासिल किया पहला स्थान
हमीरपुर, , 28 नवम्बर, (विजयेन्दर शर्मा)। शारीरिक रूप से अक्षम खिलाडिय़ों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, हमीरपुर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्रांउड आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक वीना भारती ने बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि अक्षम बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं इन बच्चों को उचित अवसर मिलें तो यह भी बुलंदियों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा अक्षम बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने के प्रयासों की सराहना भी की गई। इससे पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद उपाध्याय ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सौ मीटर वॉक, सौ मीटर दौड़, दौ सौ, चार सौ मीटर दौड़, ब्राड जंप, साफ्ट बाल थ्रो इवेंट आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।
मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। जिसमें पचास मीटर वॉक ब्वायज रजत प्रथम, हर्ष दूसरे तथा सुरजीत तीसरे स्थान पर रहे इसी तरह से लड़कियों के वर्ग में ममता पहले, दीक्षा दूसरे स्थान पर रही जबकि सौ मीटर दौड़ लड़कियों के वर्ग में ज्योति पहले, शिवानी दूसरे तथा यामिता तीसरे स्थान पर रही जबकि ब्वायज वर्ग में रिंपल पहले, लक्की दूसरे, मनीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे जबकि दौ सौ मीटर दौड़ में विशाल शर्मा पहले, संजीव कुमार दूसरे स्थान पर रहे जबकि चार सौ मीटर दौड़ में पंकज पहले, मुकेश दूसरे स्थान पर रहे इसी तरह से ब्राड जंप के ब्वायज में रिंपल ने पहला, लक्की ने दूसरा तथा मनीष ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी तरह से लड़कियों के वर्ग में शिवाली पहले, ज्योति दूसरे, यामिता तीसरे स्थान पर रहीं। साफ्टबाल थ्रो में रजत पहले, विवेक दूसरे तथा हर्ष तीसरे स्थान पर रहे, लड़कियों के वर्ग में ममता पहले, दीक्षा दूसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर मदन लाल, प्रदीप कालिया, दीप्ती वैद्य, नीलम राठौर, वीरेंद्र सिंह, डीसी शर्मा, गौरव शर्मा राकेश धौंटा तथा अमीता शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।