व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अहम् : पठानिया

 व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अहम् : पठानिया

धर्मशाला, 20 दिसम्बर- व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अहम् होती है इसलिए विद्यार्थियों को लगन से शिक्षा ग्रहण करके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। यह विचार वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दरगेला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को सम्बोधित करते व्यक्त किए।
 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के विस्तार व विकास के लिये महत्तवपूर्ण कदम उठाये हैं तथा विद्यार्थियों के लिये अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है ताकि विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिये आगे आयें। उन्होंने अध्यापकों से स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को पीएमटी, इंजीनियरिंग, आईएएस, एचएएस इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाने का आह्वान किया।
 श्री पठानिया ने स्कूल के अतिरिक्त कमरों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। श्री पठानिया से गरीब परिवार से संबंध रखने वाली लड़की, जिसके दिल में छेद है, के उपचार के लिए तीन लाख 80 हजार रुपए उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
 इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए श्री पठानिया ने प्राथमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों के लिए 5100-5100 रुपए की राशि मुख्यमंत्री से दिलवाने की भी घोषणा की। 
 श्री पठानिया ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा तुरंत निपटारे के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
 इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्री केवल सिंह राणा, सामान्य औद्योगिक निगम के निदेशक श्री देवदत शर्मा, इंटक अध्यक्ष श्री विनय कुमार, गद्दी कल्याण बोर्ड के निदेशक श्री अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने