शिमला तथा धर्मशाला में यातायात की वैकल्पिक संभावनाएं तलाशी जाएंगी
धर्मशाला, 20 दिसम्बर- प्रदेश के धर्मशाला और शिमला शहरों में बढ़ती
वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए यातायात की वैकल्पिक संभावनाएं तलाशी
जाएंगी। यह विचार शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने आज
यहां इस उद्देश्य के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में बढ़ती वाहनों की संख्या के
दृष्टिगत वैकल्पिक यातायात की संभावनाओं को तलाशने की आवश्यकता महसूस की
जा रही है ताकि सड़कों पर गाडिय़ों की बढ़ती भीड़ को कम किया जा सके और
लोगों को यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध हो सकें। इस उद्देश्य से बैठक में
अर्बन मास ट्रॉजिंट कम्पनी लिमिटड द्वारा आज यहां मैट्रो केबल तथा मोनो
रेल जैसे वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवाने बारे अपनी प्रस्तुतियां दी गई।
श्री शर्मा ने कहा कि सड़कों पर गाडिय़ों की भीड़ को कम करने और लोगों को
यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए धर्मशाला तथा शिमला शहरों
में मैट्रो केबल, मोनो रेल तथा हंडोला जैसे वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवाने
की संभावनाएं को तलाशने के लिए आगामी 27 दिसम्बर, 2013 को शिमला में
परार्मशदाताओं के साथ बैठक की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य सचिव, श्री पी$मित्रा, सचिव नगर नियोजन एवं शहरी
विकास श्री सुभाशीष पांडा, निदेशक, नगर नियोजन एवं शहरी विकास श्रीमती
मीरा मोहंती, आयुक्त, नगर निगम, शिमला श्री अमरजीत सिंह, प्रबंध निदेशक
अधोसंरचना विकास बोर्ड भी मौजूद थे।
धर्मशाला, 20 दिसम्बर- प्रदेश के धर्मशाला और शिमला शहरों में बढ़ती
वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए यातायात की वैकल्पिक संभावनाएं तलाशी
जाएंगी। यह विचार शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने आज
यहां इस उद्देश्य के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में बढ़ती वाहनों की संख्या के
दृष्टिगत वैकल्पिक यातायात की संभावनाओं को तलाशने की आवश्यकता महसूस की
जा रही है ताकि सड़कों पर गाडिय़ों की बढ़ती भीड़ को कम किया जा सके और
लोगों को यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध हो सकें। इस उद्देश्य से बैठक में
अर्बन मास ट्रॉजिंट कम्पनी लिमिटड द्वारा आज यहां मैट्रो केबल तथा मोनो
रेल जैसे वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवाने बारे अपनी प्रस्तुतियां दी गई।
श्री शर्मा ने कहा कि सड़कों पर गाडिय़ों की भीड़ को कम करने और लोगों को
यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए धर्मशाला तथा शिमला शहरों
में मैट्रो केबल, मोनो रेल तथा हंडोला जैसे वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवाने
की संभावनाएं को तलाशने के लिए आगामी 27 दिसम्बर, 2013 को शिमला में
परार्मशदाताओं के साथ बैठक की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य सचिव, श्री पी$मित्रा, सचिव नगर नियोजन एवं शहरी
विकास श्री सुभाशीष पांडा, निदेशक, नगर नियोजन एवं शहरी विकास श्रीमती
मीरा मोहंती, आयुक्त, नगर निगम, शिमला श्री अमरजीत सिंह, प्रबंध निदेशक
अधोसंरचना विकास बोर्ड भी मौजूद थे।