सुधीर ने लोगों की समस्याएं सुनी

सुधीर ने लोगों की समस्याएं सुनी

 धर्मशाला, , 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में विकास के नये अध्याय रच रही है। गत सप्ताह स्वास्थ्य तथा निवेश के क्षेत्रों में अव्वल रहने पर 'स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्कलेव 2013' में राज्य को सर्वश्रेष्ठ रहने पर पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके लिए न केवल मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी बल्कि तमाम प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं, जिनके सहयोग से यह सब सम्भव हो पाया।
    यह जानकारी शहरी आवास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र की गा्रम पंचायत खनियारा में आयोजित जन समस्या शिविर की अध्यक्षता करते हुये दी। इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन सडक़ का मुआयना किया और लोक निर्माण अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। 
       सुधीर शर्मा ने कहा कि तपोवन स्थित विधान सभा परिसर में हाल ही आयोजित शीतकालीन विधान सभा सत्र काफी सफल रहा परन्तु विपक्ष का सहयोगात्मक रवैया होने के कारण सदन में गतिरोध बना रहा। यह पहली मर्तबा हुआ कि तपोवन स्थित परिसर में इतने लम्बे शीतकालीन सत्र का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि तपोवन में विधान सभा सत्र आयोजित होने से धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र के विकास को अन्य विस क्षेत्रों के मुकाबले काफी अहमियत मिलती है।
    शहरी आवास एवं नगर नियोजन मंत्री ने जानकारी देते हुये बताया कि धर्मशाला के आध्ुानिकीकरण हेतू सडक़ों, पेयजल और विद्युत् व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है और विभिन्न मद्दों के तहत् इन क्षेत्रों में करीब 50 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तकरीबन 30 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि कंक्रीट सडक़ों के निर्माण के समय हर सौ मीटर के बाद एक सर्विस डक्ट रखा जायेगा। इससे सडक़ों के बेहतर रख-रखाव में मदद मिलेगी क्योंकि अन्य सेवाएं देते वक्त सडक़ों को बार-बार उखडऩा नहीं पड़ेगा।
    इस अवसर पर उन्होंने लोगों कीे समस्याएं सुनी, जिसमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया शेष सम्बन्धित विभागों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस के अध्यक्ष श्री सुरेश पप्पी के अतिरिक्त गणमान्य लोग उपस्थित थे।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने