पाठशालाओं में दी जा रही व्यवसायिक शिक्षा : पठानिया



धर्मशाला, , 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  विद्यार्थियों को पाठशालाओं में व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा अहम कदम उठाए गए हैं। यह विचार वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रेहलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को घर-द्वार पर शिक्षा प्रदान करने के लिए पाठशालाएं खोल रही है तथा अध्यापकों की नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा के विकास व विस्तार के लिए कुल बजट का करीब 18 प्रतिशत राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के एक सौ से अधिक पाठशालाओं में व्यवसायिक शिक्षा शुरू की गई है ताकि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके रूचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृतियां तथा टेबलेट्स प्रदान किए जा रहे हैं जबकि आईआईटी, आईआईएम तथा एम्स में चयनित होने वाले छात्रों को प्रोत्साहन के तौर पर 75 हजार रुपए की राशि देने की भी सरकार की योजना है।
    श्री पठानियां ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की हैं जिसमें निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा, महात्मा गांधी वर्दी योजना तथा पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले को छात्रवृति आदि योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ौतरी लाने के लिए भी अध्यापकों और अभिभावकों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के प्रयास करने को कहा।
    इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी ।
     इस मौके पर स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रोत्साहन के लिए 5100 रुपए देने की घोषणा की
     इस अवसर पर सामान्य उद्योग निदेशक श्री देवदत शर्मा, बलॉक कॉग्रेस अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, इंटक अध्यक्ष विनय कुमार, सेवादल के अध्यक्ष इकबाल मिटटा, महिला कॉग्रेस अध्यक्ष मधुबाला बीडीसी सदस्य सरिता सैनी, भूतपूर्व सैनिक कमल कटोच सहित कई गणमान्य
लोग उपस्थित थे ।   




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने