दीन दुखियों की मददगार रैडक्रॉस

दीन दुखियों की मददगार रैडक्रॉस
धर्मशाला, , 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  दीन-दुखियों, गरीब तथा साधन हीन व्यक्तियों को सहारा देने के लिये रैडक्रॉस अहम भूमिका अदा कर रहा है। मानव सेवा में कार्यरत इस स्वयंसेवी संस्था ने न केवल राज्य व जिला स्तर तक बल्कि ग्रामीण स्तर पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को अपनी सेवा प्रदान की है। कुदरती आपदा हो, या कोई दुर्घटना, किसी रोगी को बचाने के लिये दवाईयों की जरूरत हो या खून की, रैडक्रॉस अपनी भूमिका अग्रणी रूप से अदा करती है। 
      यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने रैडक्रॉस सोसायटी में वस्त्र भंडार में वस्त्र दान करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि जहां समर्थ एवं साधन सम्पन्न व्यक्ति अच्छे, साफ सुथरे और प्रयोग योग्य वस्त्र जमा करवा सकते हैं ताकि विपत्ति में जरूरतमंद लोगों का तन ढक़ने के लिये उनका प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज के सभी सम्पन्न लोगों से अपील है कि वे इस नेक कार्य में आगे आयें और रैडक़्रॅास की सहायता करें अधिक जानकारी के लिए सचिव, रैडक़्रॉस सोसायटी के दूरभाष नम्बर 01892-224888 से सम्पर्क कर सकते है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने