स्टोक्स ने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की


शिमला,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज सिंचाई एवं बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स, मोहन लाल ब्राक्टा, रोहित ठाकुर ने पुडग, रतनाड़ी, खल्टू नाला, महासू, पडशाल, खडापत्थर व मड़ोल में भी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्टोक्स ने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। पुडग पंचायत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सिंचाई एवं बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा कि आज देश की तरक्की व आर्थिकी में महिलाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों से कहां कि मोहन लाल ब्राक्टा एक साफ सुथरी छवि के इंसान है। व उन्होंने लोगों से ब्राक्टा के पक्ष में वोट डालने की अपील की और अपनी सीट से जीत कर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया। इसके वाद रोहित ठाकुर ने लोगों को सम्बोधिक करते हुए कहां कि जुब्बल कोटखाई हमेशा से ही कांगे्रस की कर्म भूमि रही है और आगामी लोकसभा चुनावों में लोगों के सहयोग से इस क्षेत्र से भारी लीड दिलाएगे। पूर्व में बी डी सी सदस्य व वर्तमान में नगर निगम के पार्षद  सुशांत कपरेट ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने पिछले ढैढ वर्ष में ही विकास के कार्यो में तेजी लाई जो की धूमल सरकार में पूरी तरह से रूक गई थी। पुडग पंचायत के प्रधान विजय कपरेट ने सभी व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पीसीसी सचिव अमित नददा,  मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, रितेष पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस, युवा कांग्रेस शिमला संस्दीय क्षेत्र संजय ठाकुर, गुमान सिंह चौहान उपाध्यक्ष जिला शिमला ग्रामिण, पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद, पूषपा कपरेट, विद्या, प्रकाश पूंटा अध्यक्ष कोटखाई ट्रक युनियन आदि भी उपस्थित थे।  


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने