सरकारी कार्यालयो मे चुनाव प्रचार अभियान
शिमला,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की, जिला कॉंग्रेस शहरी ने सरकारी कार्यालयो मे चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष प्रदीप भुजा ने सरकारी प्रिंटिंग प्रेस घोड़ाचोकी, पशुपालन निदेशालय,परिवहन भवन ,क्षेत्र मे काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ! शहरी अध्यक्ष प्रदीप भुजा ने कहा की शिमला शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो मे लगभग कॉंग्रेस ने एक बार दस्तक दे दी है , जैसे जैसे चुनाव समीप आ रहे है कार्यकर्ता प्रचार मे अपना पूरा ज़ोर लगा रहे है डेड वर्ष के राज्य सरकार के सफल कार्यकाल मे जनता ने विकास को महसूस किया है । शहर के अंदर कांग्रेस कार्यकर्तों का उत्साह देखते ही बनता है , भाजपा बेकफुट पर है मोदी की हवा भी कोई काम नहीं कर पर रही है राजधानी का कोई ऐसा कौना नहीं जहां कॉंग्रेस के कार्यकर्ता न पहुँच रहे हो । कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी कहा की आज देश मे दो विचारधाराए है ,एक तरफ कॉंग्रेस है जो देश को जोड़ने व सब को साथ लेकर चलने मे विश्वास रखती है, और एक तरफ भाजपा जैसे दल जो लोगो को आपस मे लड़ा कर शासन करने मे माहिर है । कांग्रेस लोगो को अधिकार सौंपने व सबकी राय लेकर समान विकास करने को कटीबद्धह है जबकि विपक्ष पूरा अधिकार एक व्यक्ति के हाथ मे केन्द्रित करने पर विश्वास करता है । भाजपा का मोदीकरण हो गया है, भाजपा आज स्व्यम पाशोपेश मे है की उनकी अपनी विचारधारा कौन सी है । आज मुद्दो की बात नहीं होती ,नीतियों की बात नहीं होती सिर्फ मोदी सरकार की बात होती है ,जैसे मोदी कोई सुपरमैन बन कर आयेगा और सारी समस्यों को एक दिन मे हल कर देगा । जब मोदी गुजरात का उदाहरण देते है तो लोग हस्ते है अब तो सारा राष्ट उनकी नौटंकी देख चुका है , कभी वो कहते है मे फौजी बनाना चाहता था ,कभी कहते है मैं संत बनाना चाहता था ,कभी कुछ कभी कुछ ॥ जिस दल के नेता का अपने जीवन मे कभी कोई उदेश्य ही नहीं रहा हो वह देश को कौन सी दिशा मे ले जाएगा । आज धर्म के नाम पर जो देश के विभाजन की कोशिश कर रहे है ऐसे लोगो से देश को बचाने की जरूरत है । आज देश को फेसला करना है ,उन्हे देश का पहरेदार कैसा चाहिए विकासात्मक सोच वाला दल या विभाजकारी सोच वाला दल । जनता का सहियोग कॉंग्रेस के साथ है उन सब की दुयाए जिन को मनरेगा के माध्यम से रोजगार मिला है ,जिनको सूचना के अधिकार से अपना हक मिला है , जिनको शिक्षा के अधिकार से रोशनी मिली है ,जिनको खाद्य सुरक्षा से भर-पेट भोजन मिला है और ऐसी ही कितनी लाभकारी योजनाए जो कॉंग्रेस ने बनाई है और जिन के मध्यम से आम आदमी सकून से रह रहा है ।
उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरिन्दर चौहान गुड्डू ,पूर्व विधायक आदर्श सूद , पार्षद उषा लखनपाल , पार्षद संजय परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष शिमला शहरी आनन्द कौशल, पार्षद शशि शेखर चिनू,पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना, पूर्व पार्षद अनीता हरनोट, ,मंजु रानी , पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी , वेद प्रकाश वेदु , शान मोहमद , मोहमद ईकबाल ,अश्वनी शर्मा, ,मनोज अधिकारी , यशपाल राणा ,विजय बबलू , विनोद भाटिया, मुमताज़ कजमी, शिव कुमार । कॉंग्रेस नेत्री- अनीता ठाकुर ,तनू चोहान, कांता देवी,जयवंती, मीना शर्मा बिननी,पूनम भारद्वाज ,लोकेश्वरी देवी।
उपप्रधान- विपिन वैध , संजीव कुठियाला ,जय प्रकाश पॉल , राकेश पूरी ,धीरेन्द्र गुप्ता,अनिल बक्शी ,
महासचिव दृ जोगिन्द्र कंवर ,दिविज सूद,राम गोपाल सूद , रवि राणा ,राकेश कालिया,कवलजीत सिंह ,अशोक शर्मा ।
सचिव दृ राधा रानी ,जयवंती देवी, , जितेन्द्र राणा (जुग्ना), गौरव सूद, , हरजीत मंगा, सुमित गौतम, प्रकाश चंद शर्मा , भगत सिंह, भाग सिंह ,राज कुमार शर्मा, सदस्य - किशन गोपाल ,धर्मेन्द्र ,अमरजीत आहूजा, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, बंसी ठाकुर , कपिल , गुलाब सिंह वर्मा , अमरजीत रेना (सवीटी), अतुल महाजन, दवेन्द्र कुमार , भाग सिंह, गुरविंदर सिंह, किशोर शर्मा, हेमंत आशु ,मनोज, अनिल चौहान, आत्मा राम ,अब्द्दुल रहीम।