उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने आज मनाली-लेह मार्ग पर मढ़ी के पास सीमा सड़क संगठन द्वारा बर्फ हटाने के कार्य का जायजा लिया। सीमा सड़क संगठन द्वारा जारी मार्ग बहाली के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस मार्ग को अतिशीघ्र खोलने के लिए संगठन की मशीनरी युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सात मई को होने लोकसभा चुनाव के मददेनजर रखते हुए रोहतांग दर्रे को जल्द बहाल करें, ताकि कुल्लू में रहने वाले लाहौल-स्पीति के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
राकेश कंवर ने बताया कि इस बार अप्रैल में भी रोहतांग दर्रे पर लगातार बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में सीमा सड़क संगठन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद दर्रे को अतिशीघ्र बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी व मशीनरी तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के मददेनजर रोहतांग दर्रे को जल्द बहाल करना सीमा सड़क संगठन के लिए चुनौती बन गया है। उपायुक्त ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को इस कार्य में जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जल्द ही रोहतांग दर्रा बहाल हो जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ मनाली के एसडीएम विनय धीमान व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
--