सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये हो रहे उप-चुनाव में कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये

हमीरपुर, 21 अप्रैल (                   )   37- सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये हो रहे उप-चुनाव में कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये थे। दाखिल नामांकन पत्रों की  जांच-पड़ताल के दौरान दो  नामांकन पत्रों को  रद्ध कर दिया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने दी।  उन्होंने बताया कि रद्ध नामांकन पत्रों में अनीता देवी बहुजन समाजवादी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार और लेखराज ठाकुर कांग्रेस के  कवरिंग उम्मीदवार हैं । उन्होंने बताया कि अनीता कुमारी राणा कांग्रेस , नरेन्द्र ठाकुर भाजपा, प्रवीण कुमार बहुजन समाजवादी पार्टी और सुभाष चंद आजाद प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने