हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अन्तिम दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कि

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अन्तिम दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

हमीरपुर, 19 अप्रैल ( ) लोक सभा आम
चुनाव-2014 के लिये आज नामांकन पत्र दर्ज करवाने के अन्तिम दिन 3-
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से विभिन्न दलों से चार उम्मीदवारों ने
अपने नामांकन पत्र दाखिल किये । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, रोहन
चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रमोद सपुत्र रोशन लाल ने बीएसपी
के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में, ऊर्मिल शर्मा सपुत्र दीपक शर्मा ने
समाजवादी पार्टी की ओर से , रविन्द्र सिंह राणा सपुत्र ज्ञान चंद ने
आज़ाद उम्मीदवार के रूप में ओर से देव राज सपुत्र जीत राम ने भी आज़ाद
उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
000
सुजानपुर उप-चुनाव के लिये अन्तिम दिन पांच ने नामांकन पत्र दर्ज करवाएं

हमीरपुर, 19 अप्रैल ( ) विधान सभा क्षेत्र
37-सुजानपुर से विधान सभा उप-चुनाव -2014 के लिये आज नामांकन पत्र दाखिल
करवाने के अन्तिम दिन पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर मनोज कुमार
ने दी। उन्होंने बताया कि आज सुभाष चंद सपुत्र विद्याधर ने आज़ाद ,
अनिता कुमारी राणा पत्नी राजेन्द्र सिंह राणा ने आईएनसी की ओर से, लेख
राज ठाकुर सपुत्र शंकर दास ने आईएनसी की ओर से कवरिंग उम्मीदवार के रूप
में, अनिता देवी पत्नी प्रवीण कुमार ने बीएसपी की ओर से , प्रवीण कुमार
सपुत्र श्री रणसिंह ने भी वीएसपी की ओर से अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने