बॉम्बे वेलवेट में कहीं मेरा रोल काट ना दिया जाए- करन जौहर


बॉलीवुड के जाने माने सफल निर्माता, निर्देशक करन जौहर सालों पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। उसके बाद कभ भी करन को फिल्मो में बतौर एक्टर नहीं देखा गया। लेकिन अब एक बार फिर से करन जौहर बतौर एक्टर अपना ऑफीशयली डेब्यू करने वाले हैं और वो भी कभी अपने दुश्मन रहे अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट से। खबर है कि करन जौहर इस फिल्म में एक विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में करन जौहर के अलावा रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा भी मौजूद हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने