लोकसभा चुनाव है, राष्ट्रीय मुद्दों कि बात करे कांग्रेस:प्रवीण शर्मा
हमीरपुर, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा आरोप लगाया है कि कांग्रेस मुद्दों से कंगाल हो गयी है और डूबते को तिनके का सहारा के रूप में राष्ट्रीय मुद्दों को भुलाकर इधर-उधर की बातें कर मतदाता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.आज जारी अपने प्रेस बयान में प्रवीण शर्मा ने कहा कि आसमान छूतीं महंगाई, विश्व रिकॉर्ड बनाता भ्रष्टाचार, रोजी रोटी के लिए दर दर भटकते करोडो युवा, आतंकवाद जैसे ज्वलंत मुद्दों को नजरंदाज कर कांग्रेस विरोधी दलों के नेताओं के झूठे निजी किस्से उखाडक़र जनता के वोट लेना चाहती है. प्रवीण शर्मा ने चुनौती दी कि प्रदेश के मु यमंत्री तथा अन्य कांग्रेसी नेता इन मुद्दों पर अपनी जुबान खोलने कि हि मत दिखाए. प्रवीण शर्मा में ने चुटकी ली कि सिर से पांव तक भ्रष्टाचार डूबी कांग्रेस व वीरभद्र सिंह अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है. प्रवीण शर्मा ने वीरभद्र सिंह को चुनौती दी कि यदि वे समझते है कि वह स्वयं इमानदार है तो उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच के लिए किसी उच्च न्यायलय के वर्तमान न्यायाधीश कि अध्यक्षता में एक कमीशन का गठन करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये.वीरभद्र सिंह आज तक वकामुल्ला के ३.९० करोड़ का कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पा रहे है. बकी सबको भ्रष्ट बतानेवाले वीरभद्र सिंह जब भ्रष्टाचार की बातें करते है तो ऐसा प्रतीत होता है की उल्टा चोर कोतवाल को डाट रहा है.वीरभद्र सिंह और सभी कांग्रेसी नेता मोदी लहर को देख कर परेशान हो गए है और इस परेशानी के चलते वो यह तक भूल गए की रिपोर्ट कार्ड सत्ताधारी दल को देना होता है विपक्षी दल को नहीं.
वीरभद्र सिंह पहले अपना रिपोर्ट कार्ड बताएं और इन प्रश्नों का जवाब दे.
१. देश में महंगाई क्यों हुई और किसने फैलाई?
२. देश में कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में 10 लाख करोड़ रुपयों के घोटाले हुए इसका जि मेदार कौन है?
३. कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी पर काबू क्यूँ नहीं कर पाई.
४. कांग्रेस राज में महिलाओं पर अत्याचार क्यों बढ़े?
५. आतंरिक आतंकवाद पर कांग्रेस लगाम क्यों नही लगा पाई जिसके चलते हजारों निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
६. देश की सीमाओं को कांग्रेस पार्टी क्यूँ नहीं सुरक्षित रख पाई?
७. आर्थिक मोर्चे पर कांग्रेस पार्टी क्यूँ फ़ैल हुई?
प्रदेश के बारें में भी वीरभद्र सिंह इन प्रश्नों का जवाब दे
१. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वो क्यूँ नहीं पूरा हुआ?
२. राशन की दुकानों पर राशन गायब है, उसकी मात्र घट गयी और जो मिल रहा है वो सडा हुआ क्यूँ मिल रहा है?
३. क्कञ्ज्र शिक्षकों को रेगुलर करने का वायदा किया था, क्यों उन्हें रेगुलर नहीं किया फाया.
४. कर्मचारियों को 4-9-14 का स्केल क्यों नही दिया?
५. औद्योगिक पैकेज बहल क्यूँ नहीं हुआ
६. राजेंद्र राणा कांग्रेस पार्टी की चार्जशीट में अभियुक्त थे, उसपर क्या कारवाई हुई और कब हुई? और उनके खिलाफ लगे आरोप वीरभद्र सिंह ने वापस क्यों लिए?
७. राजेंद्र राणा और उनके पत्नी को टिकट देने के लिए वीरभद्र सिंह की उनसे क्या डील हुई?
प्रदेश की जनता इन सारे मुद्दों के जवाब वीरभद्र सिंह से जानना चाहती है. कांग्रेस के नेता चुनाव को मुद्दों से भटकान छोडक़र इन सवालों के जवाब दे ताकि जनता वास्तविकता को समझे.
हमीरपुर, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा आरोप लगाया है कि कांग्रेस मुद्दों से कंगाल हो गयी है और डूबते को तिनके का सहारा के रूप में राष्ट्रीय मुद्दों को भुलाकर इधर-उधर की बातें कर मतदाता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.आज जारी अपने प्रेस बयान में प्रवीण शर्मा ने कहा कि आसमान छूतीं महंगाई, विश्व रिकॉर्ड बनाता भ्रष्टाचार, रोजी रोटी के लिए दर दर भटकते करोडो युवा, आतंकवाद जैसे ज्वलंत मुद्दों को नजरंदाज कर कांग्रेस विरोधी दलों के नेताओं के झूठे निजी किस्से उखाडक़र जनता के वोट लेना चाहती है. प्रवीण शर्मा ने चुनौती दी कि प्रदेश के मु यमंत्री तथा अन्य कांग्रेसी नेता इन मुद्दों पर अपनी जुबान खोलने कि हि मत दिखाए. प्रवीण शर्मा में ने चुटकी ली कि सिर से पांव तक भ्रष्टाचार डूबी कांग्रेस व वीरभद्र सिंह अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है. प्रवीण शर्मा ने वीरभद्र सिंह को चुनौती दी कि यदि वे समझते है कि वह स्वयं इमानदार है तो उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच के लिए किसी उच्च न्यायलय के वर्तमान न्यायाधीश कि अध्यक्षता में एक कमीशन का गठन करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये.वीरभद्र सिंह आज तक वकामुल्ला के ३.९० करोड़ का कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पा रहे है. बकी सबको भ्रष्ट बतानेवाले वीरभद्र सिंह जब भ्रष्टाचार की बातें करते है तो ऐसा प्रतीत होता है की उल्टा चोर कोतवाल को डाट रहा है.वीरभद्र सिंह और सभी कांग्रेसी नेता मोदी लहर को देख कर परेशान हो गए है और इस परेशानी के चलते वो यह तक भूल गए की रिपोर्ट कार्ड सत्ताधारी दल को देना होता है विपक्षी दल को नहीं.
वीरभद्र सिंह पहले अपना रिपोर्ट कार्ड बताएं और इन प्रश्नों का जवाब दे.
१. देश में महंगाई क्यों हुई और किसने फैलाई?
२. देश में कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में 10 लाख करोड़ रुपयों के घोटाले हुए इसका जि मेदार कौन है?
३. कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी पर काबू क्यूँ नहीं कर पाई.
४. कांग्रेस राज में महिलाओं पर अत्याचार क्यों बढ़े?
५. आतंरिक आतंकवाद पर कांग्रेस लगाम क्यों नही लगा पाई जिसके चलते हजारों निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
६. देश की सीमाओं को कांग्रेस पार्टी क्यूँ नहीं सुरक्षित रख पाई?
७. आर्थिक मोर्चे पर कांग्रेस पार्टी क्यूँ फ़ैल हुई?
प्रदेश के बारें में भी वीरभद्र सिंह इन प्रश्नों का जवाब दे
१. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वो क्यूँ नहीं पूरा हुआ?
२. राशन की दुकानों पर राशन गायब है, उसकी मात्र घट गयी और जो मिल रहा है वो सडा हुआ क्यूँ मिल रहा है?
३. क्कञ्ज्र शिक्षकों को रेगुलर करने का वायदा किया था, क्यों उन्हें रेगुलर नहीं किया फाया.
४. कर्मचारियों को 4-9-14 का स्केल क्यों नही दिया?
५. औद्योगिक पैकेज बहल क्यूँ नहीं हुआ
६. राजेंद्र राणा कांग्रेस पार्टी की चार्जशीट में अभियुक्त थे, उसपर क्या कारवाई हुई और कब हुई? और उनके खिलाफ लगे आरोप वीरभद्र सिंह ने वापस क्यों लिए?
७. राजेंद्र राणा और उनके पत्नी को टिकट देने के लिए वीरभद्र सिंह की उनसे क्या डील हुई?
प्रदेश की जनता इन सारे मुद्दों के जवाब वीरभद्र सिंह से जानना चाहती है. कांग्रेस के नेता चुनाव को मुद्दों से भटकान छोडक़र इन सवालों के जवाब दे ताकि जनता वास्तविकता को समझे.