जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की जिला कॉंग्रेस शहरी ने सरकारी कार्यालयो मे चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज शहरी काँग्रेस शिमला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप भुजा सहित बस स्टैंड , एचआरटीसी, शिक्षा निदेशालय ,लोक निर्माण विभाग , रामबाजार क्षेत्र मे काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की !
वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक आदर्श सूद ने कहा की कॉंग्रेस का चुनाव प्रचार जमीनी स्तर पर चलता है जबकि भाजपा का चुनाव प्रचार हवाई रास्ते पर चला हुआ है। 5 किलोमीटर का सफर करने के लिए भी भाजपा के नेता हवाई जहाज का सहारा ले रहे है । मोदी की तरह उनका प्रचार भी हवा मे ही चला हुआ है कॉंग्रेस आम आदमी से जुड़ी पार्टी है और भाजपा हाई प्रोफ़ाइल कॉर्पोरेट पार्टी ।
जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का कहना है की कांग्रेस से जो काम 60 सालो मे नहीं किया वो हम 60 महीने मे कर दिखाएंगे ये हास्यस्प्द नहीं तो और क्या है? राष्ट की तरक्की मे आम आदमी की भी उतनी ही भूमिका होती है जितनी सरकार की । जनता ने जब एनडीए की सरकार को मौका दिया था उस वक़्त कितनी तरक्की हुई थी ? जो मोदी अब कर देंगे?
उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरिन्दर चौहान गुड्डू ,पूर्व जिला अध्यक्ष शिमला शहरी आनन्द कौशल, पार्षद शशि शेखर चिनू, अनीता ठाकुर , पूर्व पार्षद अनीता हरनोट ,मंजु रानी , वेद प्रकाश वेदु , संजीव कुठियाला, शान मोहमद , यशपाल राणा, अश्वनी । मीना शर्मा बिननी, मुमताज़ कजमी। राधा रानी , देवेन्द्र कोडा ।
उपप्रधान- विपिन वैध ,जय प्रकाश पॉल ,धीरेन्द्र गुप्ता,
महासचिव – कवलजीत सिंह, राम गोपाल सूद , रवि राणा , राकेश कालिया , अशोक शर्मा ।
सचिव – जितेन्द्र राणा (जुग्ना), राज कुमार शर्मा , हरजीत मंगा, जयवंती देवी , मीना शर्मा , , पूनम भारद्वाज , गौरव सूद ,लोकेश्वरी देवी , प्रकाश चंद शर्मा , भगत सिंह, भाग सिंह, सदस्य - अमरजीत आहूजा, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, अमरजीत रेना (सवीटी), अतुल महाजन, दवेन्द्र कुमार ,शिव कुमार, भाग सिंह, तनू चोहान, कांता देवी,जयवंती, गुरविंदर सिंह,मुमताज़ कजमी , मीना शर्मा बिननी , हेमंत आशु, विनोद भाटिया , मोहमद ईकबाल, आत्मा राम , अब्द्दुल रहीम।