व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार करेंगे प्रत्याशियों के व्यय का निरीक्षण
लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनावी खर्चों का निरीक्षण स्थानीय बचत भवन 27 अप्रैल, 1 मई व 5 मई को व्वय पर्यवेक्षक अभय कुमार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रत्याशी स्वयं या उनके प्रतिनिधि चुनाव व्यय का बयौरा प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं तथा प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे खर्चे की फोटो प्रतियां निर्धारित दर पर प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक चलेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव आयोग द्वारा व्यय विवरण रखने के लिए तीन प्रकार के रजिस्टर जारी किए जाते हैं जिन पर उन्हें प्रतिदिन के चुनावी खर्चे का हिसाब रखना होता है। प्रत्याशी चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा तक ही व्यय कर सकते हैं।