शहरी प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की शिमला शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो मे शहरी कांग्रेस के सदस्य जा रहे है व प्रचार ज़ोर शोर से चला है, शहर के अंदर कांग्रेस कार्यकर्तों का मनोबल ऊंचा है वहीं भाजपा के कार्यकर्ता इस उधेद्बुन मे है की वोट किस नाम पर मांगे । कांग्रेस कार्यकर्ताओ के आक्रामक प्रचार से भाजपा प्रचार मे पूरी तरह से पिछड़ गई है।
जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की, जिला कॉंग्रेस शहरी ने सरकारी कार्यालयो मे चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष प्रदीप भुजा ने स्टेट बेंक , रेल्वे बिल्डिंग ,ए.जी ऑफिस ,लेबर ब्यूरो , शिक्षा निदेशालय , केंद्रीय लोक निर्माण विभाग क्षेत्र मे काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की !
अध्यक्ष भुजजा ने कहा की जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है भाजपा द्वारा किया गया मीडिया मे प्रोपोगैंडा अपना रंग खोता जा रहा है , प्रदेश मे कॉंग्रेस चारो सीटे जीत रही है ये भय धूमल के मन मे घर कर गया है और इसी कारण वह अपना आपा खो चुके है । धूमल स्व्यम मुख्यमंत्री रहे है मगर प्रदेश की जनता द्वारा दिये गए जनादेश का वह आदर करना नहीं जानते । ऐसा प्रतीत होता है उन्हे सविधान का ज्ञान ही नहीं है प्रदेश मे कॉंग्रेस की सरकार जनमत से बनी है। धूमल बेतुकी बयान बाजी बंद करे और जनादेश का आदर करना सीखे । पिछले डेढ़ वर्ष मे प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य जनता के सामने है, हम जनता से केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कार्य पर वोट मांग रहे है और जनता का भारी समर्थन हमे मिल रहा है ।
उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी, प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरिन्दर चौहान गुड्डू ,पूर्व जिला अध्यक्ष शिमला शहरी आनन्द कौशल, पार्षद शशि शेखर चिनू, अनीता ठाकुर , पूर्व पार्षद अनीता हरनोट ,मंजु रानी , पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी , वेद प्रकाश वेदु , शान मोहमद , अश्वनी शर्मा, देवेन्द्र कोडा ,अनिल चौहान , मनोज अधिकारी , विजय बबलू , विनोद भाटिया, मुमताज़ कजमी ।
उपप्रधान- विपिन वैध , संजीव कुठियाला ,जय प्रकाश पॉल ,धीरेन्द्र गुप्ता,अनिल बक्शी ,
महासचिव दृ कवलजीत सिंह, जोगिन्द्र कंवर ,राम गोपाल सूद , रवि राणा , राकेश कालिया ,दिविज सूद ,अशोक शर्मा ।
सचिव दृ राधा रानी ,जयवंती देवी,मीना शर्मा बिननी,पूनम भारद्वाज ,लोकेश्वरी देवी, जितेन्द्र राणा (जुग्ना), गौरव सूद, , हरजीत मंगा, सुमित गौतम, प्रकाश चंद शर्मा , भगत सिंह, भाग सिंह ,राज कुमार शर्मा, सदस्य - धर्मेन्द्र ,अमरजीत आहूजा, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, अमरजीत रेना (सवीटी), अतुल महाजन, दवेन्द्र कुमार ,शिव कुमार, भाग सिंह, तनू चोहान, कांता देवी,जयवंती, गुरविंदर सिंह, किशोर शर्मा, हेमंत आशु ,मनोज, मोहमद ईकबाल, आत्मा राम ,अब्द्दुल रहीम।
।