धर्मशाला, 25 अप्रैल: लोकसभा चुनाव, 2014 के आयोजन हेतु सामान्य व्यय पर्यवेक्षक पी.के. गेड़ा की अध्यक्षता एवं व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार की उपस्थिति में रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पी.के. गेड़ा ने आदर्श आचार संहिता तथा निर्वाचन व्यय प्रणाली बारे विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांगड़ा-1 संसदीय क्षेत्र के समस्त 17 विधान सभा खण्डों के कुल 24726 सेवा अहर्ता मतदाताओं को डाक द्वारा रैजीमैंट वाईज पंजीकृत पत्रों से डाक मत पत्र 24 अप्रैल को प्रेषित किये गये हैं।
इसके अतिरिक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार की अध्यक्षता में समस्त चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक में निर्वाचन व्यय का दिन प्रतिदिन सही व्यय का लेखा-जोखा रखने व निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में समस्त जानकारियां उपलब्ध करवाईं।