जिला काँग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज शहरी काँग्रेस शिमला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप भुजा सहित वार्ड न 12 के क्षेत्र गंज बाज़ार लोअर बाज़ार, रामबाजार व मॉल रोड मे जनता से काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की !
प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन भज्जी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा की भाजपा विकास के मुद्दे पर वोट मांग रही है परंतु जब आम आदमी के हित मे विधेयक पर चर्चा करनी हो तो ये संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते । विपक्ष मे रहते हुए भाजपा ने कोई सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई है, भाजपा का काम केवल सरकार का विरोध करना रहा है जब भी जन हित का कार्य सरकार करना चाहती है भाजपा संसद से वकाउट कर देती है। भरष्टाचार की बात करने वाले भाजपा के नेताओ को कभी कर्नाटक का भरष्टाचार नहीं दिखा, वह यह भूल गए की उनके मुख्यमंत्री भरष्टाचार के आरोपो मे जेल गए और फिर भी उन्हे पार्टी मे ले लिया गया। जिस आईटी पर भाजपा के नेता युवाओ से वोट मांग रहे है उस आईटी की नीव स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने रखी थी। भाजपा को आज विकास याद आया है क्युकि अब भाजपा जान चुकी है की श्री राम जी का नाम लेकर जनता को बार बार गुमराह नहीं किया जा सकता, जनता के बीच जाकर अब ये किस नाम पर वोट मांग रहे है जिनका अपना चुनावी घोषणा पत्र ही कॉंग्रेस के घोषणा पत्र से कॉपी किया हुआ है ।
उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में-
पूर्व विधायक आदर्श सूद, पूर्व डीसीसी अध्यक्ष अरुण शर्मा, पार्षद सुषमा कुठियाला, अनीता ठाकुर, ,अशोक सूद , संजीव कुठियाला, , मंजु रानी, वेद प्रकाश वेदु, , पूर्व पार्षद-कौशल्या चन्ना, पूर्व पार्षद संगीता, पूर्व पार्षद अनीता हरनोट, पूर्व पार्षद जितेंद्रे चौधरी, पूर्व पार्षद अनीता तेज , कमल बूटेल,
उपप्रधान- धीरेन्द्र गुप्ता, मलकीयत सिंह, विपिन वैध ।
महासचिव– जोगिन्द्र कंवर, रवि राणा, राकेश कालिया, अशोक शर्मा,
सचिव– गीतांजली भागडा, राज कुमार शर्मा, हरजीत मंगा, राधा रानी, जयवंती देवी, जितेन्द्र राणा (जुग्ना), सुमित गौतम, पूनम भारद्वाज, गौरव सूद, लोकेश्वरी देवी, प्रकाश चंद शर्मा, भगत सिंह,भाग सिंह, सौरव श्रीधर,।
अन्य उपस्थित सदस्य - अमरजीत आहूजा, मनोज अधिकारी ,सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, अतुल महाजन, अब्द्दुल रहीम , दवेन्द्र कुमार, शिव कुमार, भाग सिंह, तनू चौहान, कांता देवी, जयवंती, चिंता देवी, धर्मेन्द्र, चरणजीत राणा, राजकुमार औल्टा, मुहमद इकबाल, शान मोहमद।
जिला काँग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की कल 22 अप्रेल को कुमार हाउस क्षेत्र मे प्रचार किया जाएगा ।