भले ही हम न्यू इंडिया की ओर जाने का दावा कर रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि अब भी समाज में झूठी शान के नाम पर खून बहाना आम बात है। प्यार करने की सजा के तौर पर मौत मिल रही है। पूरे देश में मर्डर या इसकी कोशिश की सबसे बड़ी वजह लव-अफेयर ही बनकर सामने आई है। इनमें ज्यादातर ऑनर किलिंग के मामले जुड़े हैं। नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से पूरे देश में 2013 में हुए अपराध और उनकी वजहों की पड़ताल करती हुई जारी नई रिपोर्ट में इस ट्रेंड को दिखाया गया है।
भले ही हम न्यू इंडिया की ओर जाने का दावा कर रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि अब भी समाज में झूठी शान के नाम पर खून बहाना आम बात है। प्यार करने की सजा के तौर पर मौत मिल रही है। पूरे देश में मर्डर या इसकी कोशिश की सबसे बड़ी वजह लव-अफेयर ही बनकर सामने आई है। इनमें ज्यादातर ऑनर किलिंग के मामले जुड़े हैं। नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से पूरे देश में 2013 में हुए अपराध और उनकी वजहों की पड़ताल करती हुई जारी नई रिपोर्ट में इस ट्रेंड को दिखाया गया है।