स्वास्थ्य मंत्री ने किया सुन्नी अस्पताल का निरीक्षण


शिमला, 17 जुलाई ( सिद्धार्थ शर्मा) ।    स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज शिमला जिला के सुन्नी में सिविल अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को भवन का निर्माण कार्य नवम्बर, 2014 के अंतिम सप्ताह तक पूरा करने के निर्देश दिए ।  उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण अत्याधुनिक प्री-फेव-टैक्नालॉजी से किया जा रहा है और इस पर लगभग 6.78 करोड रूपये खर्च किए जा रहे हैं । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले एक वर्ष के दौरान 428 चिकित्सक नियुक्त किए हैं । सरकार का यह लक्ष्य है कि हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नियुक्त किया जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए बचनबद्ध है और इस दिशा में हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं ।कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल सुन्नी में बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किया जाएगा और इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सुन्नी के भवन में चार दीवारी लगाई जाएगी । स्वास्थ्य मंत्री ने तहसील कार्यालय सुन्नी का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन पटवार कार्यालयों में पटवारी के पद रिक्त हैं उनमें शीघ्र ही पटवारियों की नियुक्ति की जायेगी ।उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों के लिए पुनष्चर्या कोर्स भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि विभाग की कार्यशैली में और अधिक दक्षता लाई जा सके ।   इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने बसंतपुर में जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से बैठक की और जनसमयाएं सुनी । नव ज्योति महिलामंडल तरौर की मांग पर उन्होंनेमहिला मंडल भवन के लिए धन मुहैया करवाने का आश्वासन दिया । उन्होंने लोगो को प्रदेश की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियो से भी अवगत करवाया ।   इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम, अध्यक्षा बी.डी.सी.श्रीमती रक्षा भंडारी, प्रधान ग्राम पंचायत बसंतपुर श्री रणबहादुर सिंह, प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस श्री कपिल गुप्ता, अध्यक्ष सुन्नी व्यापार मंडल श्री प्रदीप शर्मा, उप दंडाधिकारी, शिमला (ग्रामीण)श्री जी.सी.नेगी व क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने