शिमला, 17 जुलाई ( सिद्धार्थ शर्मा) । उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि सेब ढुलाई के माल भाड़े का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा प्रचलित बाजार भाव के आधार पर तय किया गया है। उन्होंने कहा कि चालू बाजार भाव के तहत निर्धारित व आवर्ती मुल्यों का आंकलन कर इन दरों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष डीजल की दरों में हुई 6 रू 75 पैसे प्रति लीटर, वाहन के कल पुर्जो अथवा टायरों की खरीद में इस वर्ष 12 प्रतिशत व चालकों एवं परिचालकों के वेतन में वृद्धि के अतिरिक्त मंहगाई व सामान्य मूल्य वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इन दरों को निधार्रित किया गया है । उन्होंने कहा कि ट्रक ऑप्रेटर माल परिवहन का अहम हिस्सा है और सेब भाड़े में वृद्धि उनकी पुरानी मांग रही है जिसे देखते हुए ये दरें तय की गई है । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वर्षा के मौसम में वाहन के रखरखाव पर अधिक खर्चे के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में 30 प्रतिशत व 2011 में 20 प्रतिशत सेब ढुलाई भाडे में वृद्धि की गई थी ।
शिमला, 17 जुलाई ( सिद्धार्थ शर्मा) । उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि सेब ढुलाई के माल भाड़े का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा प्रचलित बाजार भाव के आधार पर तय किया गया है। उन्होंने कहा कि चालू बाजार भाव के तहत निर्धारित व आवर्ती मुल्यों का आंकलन कर इन दरों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष डीजल की दरों में हुई 6 रू 75 पैसे प्रति लीटर, वाहन के कल पुर्जो अथवा टायरों की खरीद में इस वर्ष 12 प्रतिशत व चालकों एवं परिचालकों के वेतन में वृद्धि के अतिरिक्त मंहगाई व सामान्य मूल्य वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इन दरों को निधार्रित किया गया है । उन्होंने कहा कि ट्रक ऑप्रेटर माल परिवहन का अहम हिस्सा है और सेब भाड़े में वृद्धि उनकी पुरानी मांग रही है जिसे देखते हुए ये दरें तय की गई है । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वर्षा के मौसम में वाहन के रखरखाव पर अधिक खर्चे के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में 30 प्रतिशत व 2011 में 20 प्रतिशत सेब ढुलाई भाडे में वृद्धि की गई थी ।