सिविल अस्पताल गरली में भवनों की नीलामी प्रक्रिया 30 जुलाई को

 सिविल अस्पताल गरली में भवनों की नीलामी प्रक्रिया 30 जुलाई को
धर्मशाला 22 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)  ।     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल गरली के पुराने भवन और सिविल अस्पताल गरली के ही पुराने आवासीय भवन को गिराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई, 2021 को प्रातः 10.30 बजे नीलामी प्रक्रिया की जाएगी।
  उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को 2500 रुपये की धरोहर राशि डिमांड ड्राफट/एफडी के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के नाम पर केवल सिविल अस्पताल गरली में 29 जुलाई, 2021 को सायं 4 बजे तक या उससे पहले जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई, 2021 को सायं 4 बजे के बाद किसी भी बोलीदाता का डिमांड ड्राफट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि उक्त भवनों को नीलामी से पूर्व किसी भी कार्यदिवस पर देखा जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया में अधिकतम बोलीदाता को सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हज़ार रुपये एफडी के रूप में जमा करवाना होगा और 20 दिनों के अन्दर भवनों का मलबा पूरी तरह से उठाना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीलामी सूचना देखी जा सकती है और सिविल अस्पताल, गरली के डॉ. मनन शर्मा के मोबाइल नम्बर 8894134381 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
000

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने