कोविड टीकाकरण के लिए 89 केंद्र किए स्थापित


  कोविड टीकाकरण के लिए 89 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 29 जुलाई: (विजयेन्दर  शर्मा)  ।    कांगड़ा जिला में शुक्रवार को 18 से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स
के लिए 89 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, खैरा, सुलाह, धीरा, रझूं, ननाओं, परौर, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, चामुक्खा, बारा, तियामल, समनोली, बारी
फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रै, बारी बटाहरन, धनेटी गरला, धमेटा, रीरी गंगथ ब्लाक के गंगथ, खेरियां, जसूर, टीका नगरोटा, सुलियाली, बदूही, लगौर, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक पालमपुर, गोपालपुर, सलियाणा चौक ग्राम पंचायत भवन गदियाड़ा, बनूरी, कंडवाड़ी, रक्कड़, कोठी, जंडपुर, गुरमीत मिशन अप्पर डाढ़, हंगलोह, सिद्धपुर, मोलीचक्क, इंदौरा  ब्लॉक के  इंदौरा, हगवाल, भोगरवां, सुराजपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक ज्वालामुखी, देहरा, खुडियां, द्रकाटा, बनखंडी, गुम्मर, भरेड़, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, चढ़ियार, दियोल, बीड,़ नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, चामुंडा, बडोह, उथड़ाग्रां, बराना, खावा, अमतराड़, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के ज्वाली, कोटला, कथोली, सकरी, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, चड़ी, कुठवां, लदवाड़ा, बोरू सरना, भित्तलू, कियारी, सलवाना, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव
तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, राजल, समेला, सुक्कड़, तकीपुर, जमानाबाद, खनियाना रजियाणा, दाड़ी, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
  उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
000






BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने