शाहपुर कांगड़ा तथा इन्दौरा में दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित
धर्मशाला, 21 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8-फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शाहपुर, कांगड़ा तथा इन्दौरा से नियुक्त की गई पोलिंग पार्टियों के पीठासीन, सहायक पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिए दूसरी चुनाव रिहर्सल आयोजित की गई। इस पूर्वाभ्यास में 378 पीठासीन, सहायक पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष तथा स्वतन्त्र चुनाव केलिए नियुक्त सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों कार्य करना चाहिए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से निर्भीक व निष्पक्ष रूप से अपनी सेवाएं देने को कहा। उन्होंने कहा कि यह अति महत्वपूर्ण दायित्व है, जिसका निर्वहन हमें पूरी निष्ठा व सक्रियता से करना होगा। उन्होंने पोलिंग पार्टियों से मतदान केन्द्र के अंदर भी आदर्श चुनाव संहिता की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चिित बनाए रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर, एसडीएम कांगड़ा तथा एसडीएम इन्दौरा, नायब तहसीलदार शाहपुर, कांगड़ा तथा इन्दौरा सहित सेक्टर अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
000