ई पेंशन स्कीम के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी अपने विधायकों के घर दस्तक देंगे

        धर्मशाला, 13  जुलाई  (विजयेन्दर  शर्मा)। नई पेंशन स्कीम के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी अपने विधायकों के घर 2009 की अधिसूचना को मानसून सत्र में जारी करवाने के लिए दस्तक देंगे।
कांगड़ा जिला प्रधान राजिंद्र मन्हास ने बताया नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की ऑनलाइन बैठक में राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और समस्त 12 जिला प्रधानों ने यह रणनीति बनाई है। इसके तहत मानसून सत्र से पहले हर विधायक के घर एनपीएस कर्मचारी एक बार पुनः 2009 की अधिसूचना को करवाने के लिए दस्तक देंगे।
जिला प्रधान ने बताया केंद्र की 2009 की अधिसूचना के अनुसार एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत पर परिवार को पेंशन का प्रावधान है। लेकिन हिमाचल के कर्मचारी इस लाभ से अभी तक वंचित हैं। जिला प्रधान ने कहा कोरोना काल में कई एनपीएस कर्मचारी काल का ग्रास बने पर यह अधिसूचना प्रदेश सरकार अभी तक लागू नहीं कर पाई है। अतः महासंघ ने एक आखिरी प्रयास और करने का निर्णय लिया है और महासंघ को पूर्ण आशा है कि हर विधायक इस अधिसूचना को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेगा, क्योंकि हर विधानसभा से एक हजार परिवार एनपीएस कर्मचारियों के हैं जो इस अधिसूचना के न हो पाने के कारण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने