धर्मशाला में बनेगा नोर्थ इंडिया का सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट : विशाल


धर्मशाला में बनेगा नोर्थ इंडिया का सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट : विशाल
आने वाले समय में धर्मशाला में वेस्ट मैनेजमेंट पर होगा काम
१४वें वित्त आयोग से धर्मशाला में बने सबसे ज्यादा पार्क
धर्मशाला 20 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  । । विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला में नोर्थ इंडिया का सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। इसके लिए सकोह के समीप जगह तलाश ली गई है। मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने अपने जन्म दिवस पर भाजपा मंडल कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मशाला में नोर्थ इंडिया का सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जाएगा। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विधायक श्री नैहरिया जी ने कहा कि धर्मशाला में १४वें वित्त आयोग के तहत सर्वाधित पंचवटी पार्क का निर्माण किया गया है। इसके अलावा घराट का जीर्णोद्वार और चिल्ड्रन पार्क भी बनाए गए हैं। अब आगामी समय में धर्मशाला में वेस्ट मैनेजमेंट पर प्राथमिकता से कार्य होगा, जिससे कि धर्मशाला में कूड़े की समस्या का समाधान हो सके। इसको लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। इससे पूर्व विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने अपने जन्मदिवस पर सराह गौ सदन में जाकर सुबह गौ सेवा की और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिदिन की भांति भाजपा मंडल कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिले। करीब चार घंटे तक मंडल कार्यालय में बैठे विधायक श्री विशाल नैहरिया जी को उनके जन्म दिवस पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सैंकड़ों की संख्या में अलग-अलग समूहों में आकर लोगों ने विधायक विशाल नैहरिया को बधाई दी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने