वालामुखी के लोगों ने आज अपने महबूब नेता वीरभद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

 ज्वालामुखी   10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा)।   ज्वालामुखी के लोगों ने आज अपने महबूब नेता वीरभद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी नगर में दुकानें उनके सम्मान में बंद रहीं वहीं नगर परिषद के सभागार में आयोजित प्रार्थना सभा में नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेन्दर शर्मा ने  कहा कि ज्वालामुखी के लोग पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के योगदान को भुला नहीं पायेंगे ज्वालामुखी की तस्वीर व तकदीर बदलने में राजा साहब का ही योगदान रहा है
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह एक कद्दावर नेता थे जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश और विशेष रूप से हिमाचल ने एक महान व्यक्तित्व खो दिया है।
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह को उनकी सादगी, मानवता और परोपकारी स्वभाव के लिए देश और प्रदेश की जनता सदैव उनका सम्मान करेगी। एक राजनेता और मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के लिए उनके द्वारा दी गई सेवाएं और योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा देवभूमि हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे हिमाचल के वरिष्ठ नेता आदरणीय वीरभद्र सिंह जी के निधन का समाचार हम सबके के लिए बेहद दुःख देने वाला है। हिमाचल के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है,जिसकी भरपाई कभी नहीं होगी। हिमाचल के विकास में उनका योगदान अनुकरणीय है,जिसे कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने