अपनी कुर्सी बचाने को ही विकास समझते है मुख्यमंत्री जयराम-कांग्रेस

अपनी कुर्सी बचाने को ही विकास समझते है  मुख्यमंत्री जयराम-कांग्रेस
*दीपक शर्मा बोले-कांग्रेस को कोसने से न महंगाई कम होगी और न ही प्रदेश का विकास होगा*
धर्मशाला, 05 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा)     मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध की गयी बयानबाज़ी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।पार्टी प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा को तर्कहीन,तथ्यहीन बयानबाज़ी करके जयराम ठाकुर कम कर रहे हैं।आज तक उनकी एक ही सबसे बड़ी उपलब्धि है कि भाजपा में जारी प्रचंड सत्तासंघर्ष के बावजूद अपनी कुर्सी को बचाए रखा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री महंगाई रोकने में,करोना काल में सरकार की असफलता बारे जब निरुत्तर हो जाते हैं तो कांग्रेस पार्टी को कोसना शुरू कर देते हैं।अपनी पीठ खुद थपथपाना भाजपा नेताओं की आदत बन चुकी है।मुख्यमंत्री को जमीनी हक़ीक़त से कुछ लेना देना नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय को करोना संकटकाल में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए निस्वार्थ कार्य नज़र नहीं आ रहे।लेकिन जिस तरह से भाजपा सरकार ने भ्र्ष्टाचार को अंजाम दिया।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा और स्वास्थ्य निर्देशक को जेल जाना पड़ा ,यह सब कारनामे तो मुख्यमंत्री को नज़र आ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि अभी तक भी इन घोटालों में संलिप्त तथाकथित भृष्टाचारियों की अभियोजन मंजूरी क्यों नहीं दी गई।क्या यह सरकार का भृष्टाचारियों को बचाने का प्रयास नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने दायित्वों को भली भांति जानती है।करोना संकटकाल में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए निस्वार्थ कार्यों को जनता जानती है।जनता यह भी जानती है कि किस तरह प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा कर संकटकाल में राजनीतिक फायदा लेने की भाजपा सरकार ने कोशिश की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि आसमान छूती महंगाई को कम करने बारे सरकार ने क्या पग उठाए।उन्होनें कहा कि कांग्रेस को कोसने से प्रदेश का विकास नहीं होगा और न ही महंगाई कम होगी।उसके लिए भाजपा सरकार को अपना दृष्टिकोण बदलना होगा और पूर्वाग्रहों से बाहर निकलना होगा।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा नेताओं के किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता खुद तय कर देगी कि कौन जनहितैषी है और कौन जनविरोधी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का अभियान जारी है और आने वाले समय में यह जनांदोलन और तेज़ किया जाएगा ताकि भाजपा सरकार को बेनकाब किया जा सके।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने