एचआरटीसी की बस लेकर भागे साधु, ज्वालाजी में कल 2 साधु एचआरटीसी की नीली बस लेकर भाग गए, डीजल खतम होने के बाद बस दरलाघाट में छोड दी, वाक्य तब हुआ जब ड्यूटी चेंज होने के बाद दूसरा ड्राइवर ने बस को लेकर जाना था। लेकिन ड्राइवर के आने से पहले ही साधु बस लेकर गयब हो गए । ड्राइवर ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।