वीरांगनाओं की डयूटी यातायात संचालन सहित स्कूल-काॅलेजों के आसपास डयूटी लगाने के निर्देश

   धर्मशाला, 29 अगस्त   (विजयेन्दर शर्मा)  । जिला कांगड़ा के पुलिस थानों में तैनात महिला पुलिस कर्मियों वीरांगनाओं की डयूटी यातायात संचालन सहित स्कूल-काॅलेजों के आसपास डयूटी लगाने के निर्देश एस.पी. कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने दिए हैं। इससे महिला सुरक्षा को मजबूत किया जा सकेगा। साथ ही थाना में बीट प्रणाली को सुचारू व पुख्ता करने के लिए बीट कांस्टेबलों की तैनाती भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
 पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला क्राइम बैठक में जिला में सुरक्षा व्यवस्था सहित पुलिस जवानों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला में अपराधों की रोकथाम हेतू सी.सी.टी.वी. कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी करने, जिला में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने तथा उन स्थानों पर साईन बोर्ड या चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।एस.पी. कांगड़ा ने कहा कि साईबर अपराधों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस उप-मंडल स्तर पर साईबर सैल स्थापित करने के साथ लोगों को भी साईबर अपराध बारे जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने मुख्य मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए सबंधित पुलिस उपमंडल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए तथा श्रद्धालुओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिला के उदघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए पी.ओ. सैल विशेष प्रयास करे तथा थानों में लंबित मामलों का निपटारा जल्द किया जाए। उन्होंने पुलिस उपमंडल अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को बैरक में रह रहे जवानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के अलावा आरक्षी आदर्श निवासी बनाने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने