भाजपा सरकार जितनी मर्ज़ी झूठी घोषणाएं कर ले-चारों उपचुनाव कांग्रेस ही जीतेगी-दीपक शर्मा
धर्मशाला, 29 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । भाजपा सरकार आगामी चारों उपचुनावों में हार सामने देख जनता को भृमित करने के उद्देश्य से चुनावी घोषणाएं कर रही है ताकि इन चुनावों में जीत हासिल हो सके।लेकिन जिस तरह से भाजपा के विरुद्ध जनाक्रोश है उसको देख कर साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस चारों उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।
यह दावा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चार साल प्रदेश की अनदेखी करती रही।पिछले विधानसभा चुनावों में जो वादे भाजपा सरकार ने किए थे वो जुमले ही साबित हुए हैं।प्रदेश की जनता को 69 हाईवेज़ का जुमला फेंक कर 72 हज़ार करोड़ खर्च करने की घोषणा की गई थी जो कि झूठ साबित हुआ।यही नहीं रेललाइन बारे भी जनता से झूठ बोला गया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अब जब चुनाव नज़दीक आए तो भाजपा सरकार फिर चुनावी घोषणाएं करने लगी है लेकिन जनता अब भाजपा की जुमलेबाजी को पहचान चुकी है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन से साफ है कि जनता कांग्रेस कार्यकाल में हुए समान एवम समग्र विकास को याद कर उत्साहित है।कमर तोड़ महंगाई एवम भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है।बेरोजगार परेशान हैं।समाज के सभी वर्ग किसी न किसी रूप में आहत हुए हैं।ऐसे में भाजपा सरकार का धनबल और जुमलेबाजी के बल पर वोट प्राप्त करने का षड्यंत्र बेनकाब हो चुका है।दीपक शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी मंडी लोकसभा एवम तीनों विधानसभाओं के उपचुनावों में जीत हासिल कर इतिहास बनाएगी।कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है जो अपने चुनावी घोषणापत्र के एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी और प्रदेश के लिए दूरदर्शी योजनाएं बनाने में असफल साबित हुई।दीपक शर्मा ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि सरकार आर्थिक संकट में है।प्रदेश कर्ज़ के बोझ तले दबा है।ऐसे में सरकार द्वारा की जा रही बड़ी बड़ी घोषणाएं बेमानी हैं।