धर्मशाला में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा

    धर्मशाला   01  सितंबर   (विजयेन्दर शर्मा)  । धर्मशाला में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा।  जानकारी के अनुसार धर्मशाला शहर में बिजली बोर्ड ने बिजली मीटरों को बदलने की तैयारी कर ली है और सितम्बर माह में ही पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि धर्मशाला में 33000 से अधिक पुराने इलेक्ट्रिक मीटर हैं जिनके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को पोस्टपेड व प्रीपेड मीटर लगाने की सुविधा बोर्ड द्वारा प्रदान की जाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा। प्रीपेड मीटर में उपभोक्ता जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च कर पाएंगे। जरूरत के हिसाब से मीटर भी रिचार्ज कर सकेंगे।


स्मार्ट मीटर लगाने के उपरांत उपभोक्ता द्वारा कितनी बिजली खर्च की जा चुकी है इसकी जानकारी मोबाइल से प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ता हर दिन की रीडिंग और बिल की जानकारी भी मोबाइल के माध्यम जान सकेंगे। जानकारी के अनुसार इसके लिए उपभोक्ताओं को एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। ऐप के माध्यम से उपभोक्ता किसी भी समय यह जान सकेंगे कि उसने अब तक कितनी बिजली की खपत की है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ता जरूरत के अनुसार बिजली का रिचार्ज करवा सकते हैं। यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे कि हम मोबाइल रिचार्ज करते हैं। जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा संबंधित आवास की बिजली अपने आप ठप हो जाएगी। ऐसा होते ही तुरंत एक मैसेज मोबाइल पर बिजली उपभोक्ता के पास जाएगा, ताकि वह दोबारा से अपने मीटर को रिचार्ज करा सकें और बिजली को पुन: चालू किया जा सके। जरूरत पडऩे पर उपभोक्ता अपना रिचार्ज बढ़ा सकते हैं। इस ऐप की मदद से बिजली खपत की पूरी निगरानी हो जाएगी।

प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की समस्या भी खत्म हो जाती है। यदि कोई स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ करता भी है तो उसकी जानकारी तुरंत ही विभाग को मिल जाएगी। मीटर के साथ छेड़छाड़ होने पर विभाग के पास एक अलर्ट मैसेज जाएगा, जिससे कि संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ विभाग कार्रवाई कर सकता है। विभाग इस संबंध में एक कंट्रोल रूम स्थापित करेगा, जहां से मीटरों के साथ छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ताओं पर नजर रखी जाएगी।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने