लॉरेट फार्मेसी संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का का समापन




लॉरेट फार्मेसी संस्थान में  दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का का समापन  

ज्वालामुखी, 25 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा)  कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का  समापन  हुआ | इस अधिवेशन का आयोजन हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय हमीरपुर  द्वारा प्रायोजित किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रोफेसर (डॉ) रंजीत सिंह वाइस चांसलर शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह  रहेi  इस राष्ट्रीय सम्मेलन के सर्वप्रथम संस्थान के  निर्देशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) महेंद्र सिंह आशावत ने दो दिवसीय कार्यक्रम  में आये हुए प्रतिनिधियों के समस्त कुछ तथ्यों पर  प्रकाश डाला और साथ ही डॉ अमरदीप ने  प्रोग्राम की दो दिवसीय रूपरेखा पर प्रकाश डाला  i  इस सम्मेलन के पैटर्न डॉ. रण सिंह प्रबंध निर्देशक ने स्पेक्रतल  एनालिसिस टेक्निक्स के उपयोग के बारे में बताया एवं डॉ. मीरा सिंह सचिव  लॉरेट एजुकेशन सोसाइटी तथा संयोजक डॉ. विनय पंडित, सह संयोजक डॉ सीपीएस वर्मा तथा डॉ धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे  I इस सम्मेलन में  भारत के विभिन्न क्षेत्रों से शोधकर्ता, शिक्षक एवं भेषज विज्ञान के छात्र भाग ने भाग लिया  I सम्मेलन में देश के फार्मेसी संकाय के प्रसिद्ध वक्ता  (डॉ) भूपिंदर तोमर ने अपने विचारों से  फार्मेसी विभाग में औषधियों के शोध में अन्य तरीकों के बारे में अवगत कराया  I इस महाधिवेशन में पहली बार देशभर से 500  से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण किया, ये संस्थान के लिए गौरव की बात है | इस अधिवेशन में साइंटिफिक ऑनलाइन प्रेजेंटेशन में शिवम्  आई एस ऍफ़ मोगा ने  प्रथम, दितीय  मेघा आशावत ऍम आर एस पि टी यू बठिंडा ,तृतीय भुबनेश अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी  एवं ऑफलाइन पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम रीनू राणा रिसर्च स्कॉलर हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी , दितीय साक्षी हिमाचल इंस्टिट्यूट नादौन , तृतीय स्वेता लॉरेट इंस्टिट्यूट कथोग ने बाजी मारी I यह जानकारी देते हुए संस्थान  के मीडिया प्रभारी देव राज शर्मा और तरुण शर्मा ने  बताया  की  हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने लॉरेट फार्मेसी संस्थान को इस संगोष्ठी के आयोजन का  मौका दिया   I  
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने