लॉरेट फार्मेसी संस्थान में तीसरी एलुमनाई मीट का आयोजन



लॉरेट फार्मेसी संस्थान में तीसरी एलुमनाई मीट का आयोजन

जवालामुखी, 27  दिसम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)    लॉरेट फार्मेसी संस्थान में पास आउट छात्रों के लिए तीसरी एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया  | इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रोफेसर (डॉ) रंजीत सिंह वाइस चांसलर शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह तथा विशेष अतिथि श्री गोपाल कृष्ण शर्मा प्रेजिडेंट स्टेट फार्मेसी कौंसिल शिमला, हेमंत शर्मा, सुरेंदर नड्डा, शिवानी शर्मा रहे  | इस  कार्यक्रम के सर्वप्रथम संस्थान के  निर्देशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) महेंद्र सिंह आशावत तथा प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह ने स्वागत शब्दों के साथ इस कार्यक्रम  में आये हुए समस्त एलुमनाई  का स्वागत किया और बताया की लॉरेट संस्थान में पढाई कर चुके एलुमनाई ने फार्मेसी फील्ड में देश भर में अपना नाम  कमाया है  i   तत्पश्चात एलुमनाई मीट की सेक्रेटरी अर्चना चौधरी  ने  प्रोग्राम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला i   कार्यक्रम  में देश भर से 200  से ज्यादा एलुमनाई ने भाग लिया और अपना अनुभव सांघा किया I सभी एलुमनाई को कार्यक्रम  के अंत में डायमंड,  गोल्ड और सिल्वर शीर्षक से पुरस्कृत किया गया  और साथ में एलुमनाई एसोसिएशन की मीटिंग में  नए प्रेजिडेंट डॉ रोहित भटिआ  तथा वाईस प्रेजिडेंट राधिका सूद का चयन किया गया i इस अवसर पर संस्थान के वाईस प्रिंसिपल  प्रोफेसर (डॉ)  विनय पंडित ,  प्रोफेसर (डॉ) चंद्र पाल वर्मा  प्रोफेसर (डॉ)  अमनदीप तथा प्रोफेसर (डॉ) धर्मेंद्र कुमार के साथ स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे  I  यह जानकारी देते हुए संस्थान  के मीडिया प्रभारी देव राज शर्मा और तरुण शर्मा ने  बताया  की  संसथान  में इस तरह के कार्यक्रम हर साल होते रहेंगे i 
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने