नगरोटा बगवां में एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन 12 फरवरी को: एडीसी

  नगरोटा बगवां में एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन 12 फरवरी को: एडीसी
धर्मशाला, 09 फरवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा 12 फरवरी, 2022 को राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में प्रातः 10 बजे से बाद दोपहर 3.00 बजे तक एकीकृत चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कैम्प की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
एडीसी ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोयायटी रक्तदान शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों व जागरूकता शिविरों का समय-समय पर आयोजन कर गरीब लोगों को निःशुल्क दवाईयां, चिकित्सा सुविधा और विशेष व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर रही है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री व दवाईयां उपलब्ध करवाने में भी सोसायटी हमेशा आगे रही है।
  उन्होंने कहा कि इस एकीकृत चिकित्सा शिविर मेें रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा लोगों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक तथा पंचकर्मा पद्धति के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान वृद्ध व्यक्तियों को
आधुनिक तकनीक की वस्तुओं का प्रयोग करने बारे जानकारी दी जाएगी। शिविर में महिलाओं के लिए संतुलित पोषण आहार के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
  एडीसी ने बताया कि शिविर के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण व्हील चेयर, बैसाखियां, कानों के लिए सुनने की मशीनें इत्यादि प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी, सीएमओ कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गुरमीत कटोच, आयुष विभाग से डॉ.बृज नंदन, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह, निदेशक एजुकेयर इंडिया हरजीत सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



15 फरवरी से पहले जमा करवाएं बकाया बिजली बिल
धर्मशाला, 09 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता जितेन्द्र प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपंमडल चड़ी के अन्तर्गत आने वाले गांव चड़ी, डढम्ब, डडियाला, ठारू, भटेच्छ, टुण्डु, ललेटा, थरोट, मैटी, घरोह, बण्डी, सुधेड़, कल्याड़ा, भित्तलू, चमियारा, करेरी, नोहली इत्यादि गांव के लोगों ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं वे 15 फरवरी, 2022 से पहले अपने बिजली के बकाया बिल जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि ऐसा ने करने की स्थिति में बिना किसी नोटिस के बिजली काट दी जाएगी।

11 फरवरी को बिजली बंद
धर्मशाला, 09 फरवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उपमंडल एक धर्मशाला के सहायक अभियंता रमण भरमौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी सव स्टेशन धर्मशाला(कालापुल) के आवधिक परीक्षण के तहत 11 केवी फीडर कोतवाली बाजार, 11 केवी मेकलोडगंज, स्कूल शिक्षा बोर्ड, श्याम नगर और उसके साथ लगते क्षेत्रों में 11 फरवरी, 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सबसे सहयोग की अपील की है।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने