80 करोड़ से अक्षैणा में बनेगा फार्मेसी कॉलेज : विपिन सिंह परमार

80 करोड़ से अक्षैणा में बनेगा फार्मेसी कॉलेज : विपिन सिंह परमार

 60 लाख का निरीक्षण कुटीर जनता को समर्पित

पालमपुर, 10 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।   विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को सुलाह निर्वाचन  क्षेत्र के अक्षैणा में लगभग  60 लाख की लागत से जलशक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया।
    यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए परमार ने कहा कि ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अक्षैणा का विशेष महत्व है। गौरी-शंकर भगवान का प्राचीन मंदिर होने के साथ यहां शिवरात्रि पर यहां जिला स्तरीय मेले का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग और इलाके के महत्व को देखते हुए यहां अतिरिक्त भवन का निर्माण किया गया है।

 भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही योजनायें

    परमार ने इलाके के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा लोगों की वर्तमान जरूरतों और भविष्य की भी मांग को देखते हुए योजनाओ का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अक्षैणा  में 80 करोड़ रुपये की लागत से फार्मेसी कॉलेज का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए भूमि विभाग के नाम स्थानांतरित कर दी गई है और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही  मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर इसका भूमि पूजन करेंगे।

 सुलाह में लगेंगे 18 हजार नल

 जेजेएम में व्यय हो रहे 100 करोड़

   परमार  ने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र को पेयजल की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में नलकूप लगाकर  पेयजल उपलब्ध करने के लिए जल जीवन मिशन में लगभग 100 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने के लिये पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 18 हजार से अधिक निःशुल्क कनेक्शन लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेजेएम में सारी पुरानी पाइप लाइनों को बदलने के साथ साथ ओवर हेड टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है।

 सिंचाई पर भी खर्च हो रहे साढ़े 37 करोड़

      विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि घर में नल से जल के साथ साथ हर खेत में भी पानी पहुंचाने के लिये जोरों पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कूहलों के जीर्णोद्धार के साथ साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
में 19 करोड़, कमांड क्षेत्र विकास योजना में 16 करोड़ तथा बाढ़ नियंत्रण कार्य पर अढ़ाई करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
 
 अध्यक्ष ने रिकॉर्ड समय में कार्य मुकम्मल करने पर नवाजे अधिकारी और ठेकेदार

    विधान सभा अध्यक्ष ने निरीक्षण कुटीर के अतिरिक्त भवन का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा करवाने के लिए अधिशासी अभियंता जलशक्ति अनिल पुरी तथा निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार सूरज को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड समय में इस भवन का निर्माण होने से जहां लोगों को सरकारी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में इसकी उपलब्धता होगी, वहीं भवन के समय पर तैयार होने से भवन लागत भी कम हुई है।
      कार्यक्रम में सुलाह भाजपा महामंत्री सुखदेव मसंद, शर्मिला परमार , अनुज परमार ननाओं ग्राम पंचायत की प्रधान लवलीन परमार, उपप्रधान राम परमार, उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह एवं सुरेश वालिया, बीडीसी के उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य अश्वनी और प्रवीण,  कलविंदर परमार, बिक्रम मन्हास, ओम परमार , ठेकेदार सूरज, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अनिल पुरी, एसडीओ डी एस परमार एवं अश्वनी शर्मा, एसडीओ विद्युत प्रवीण कुमार, बीडीओ सिकंदर, नायब तहसीलदार अब्दुल बशीर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने