वट्ट रेंज सकोह में 27 और 28 फरवरी को फायरिंग का पूर्वाभ्यास


वट्ट रेंज सकोह में 27 और 28 फरवरी को फायरिंग का पूर्वाभ्यास
धर्मशाला, 26 फरवरी - ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक आयुक्त, डॉ. मदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह ने सूचित किया है कि वट्ट रेंज सकोह में 185 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, माहौल, भोई कांगड़ा के जवानों द्वारा  27 और 28 फरवरी, 2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि वे फायरिंग रेंज की तरफ न जाएं और न ही अपने मवेशियों को इस तरफ जानें दें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने