जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव अक्षैणा पहली से 3 मार्च तक

जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव अक्षैणा पहली से 3 मार्च तक

पालमपुर, 23 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव अक्षैणा का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक किया जाएगा। महोत्सव के सफल  आयोजन के लिए ग्राम पंचायत ननाओं में बैठक का आयोजन कर मेले के आयोजन को लेकर रूपरेखा बनाई गई।  हर वर्ष की भांति इस बार भी महोत्सव को धूमधाम से सभी कोविड नियमों की अनुपालना के साथ आयोजित करने का फैसला लिया गया।
    मेले का शुभारंभ 1 मार्च को 11:00 बजे एसडीएम पालमपुर द्वारा किया जाएगा और समापन समारोह की अध्यक्षता 3 मार्च को दोपहर 2:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे। पूर्व की भांति  इस वर्ष भी मेले में सभी विभागों की प्रदर्शनी लगाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
  बैठक में ग्राम पंचायत प्रधान लवलीन परमार, उप प्रधान राम परमार, वार्ड सदस्य पदम सिंह, नरेश परमार, महिला मंडल की प्रधान तृप्ता परमार, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आत्मा परमार, महासचिव कुलविंदर परमार, कोषाध्यक्ष रमेश परमार, परमार सभा के अध्यक्ष  सतीश चंद्र परमार, नरेंद्र परमार सुशील परमार, सलाहकार कृष्ण पाल परमार, ओम प्रकाश परमार इत्यादि उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने