महामहिम राज्यपाल का प्रवास कार्यक्रम

महामहिम राज्यपाल का प्रवास कार्यक्रम
धर्मशाला, 25 फरवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर 26 फरवरी, 2022 से 28 फरवरी, 2022 तक कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे।
  यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 26 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे अग्रवाल धर्मशाला, ज्वालामुखी में संस्कृत भारती प्रान्त सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद 2.30 बजे धर्मशाला में स्वच्छता किट वितरित करेंगे। इस दिन रात्रि ठहराव सर्किट हाऊस धर्मशाला में रहेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे होटल उत्सव पैलेस, कच्छियारी में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत प्राकृतिक खेती युवा उद्यमी कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 28 फरवरी को महामहिम राज्यपाल पालमपुर में प्रातः 10 बजे सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान का दौरा करेंगे। महामहिम राज्यपाल बाद दोपहर 3.30 बजे हमीरपुर के लिए रवाना होंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने