सहकारिता से बनेगा आत्मनिर्भर हिमाचल: कौल सिंह नेगी

सहकारिता से बनेगा आत्मनिर्भर हिमाचल: कौल सिंह नेगी
देहरा 12  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से प्रदेश आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हो सकता है। हिमकाफेड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी गरली स्थित हिमकोफेड के प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे प्रमाणित लेखा परिक्षण शिविर के समापन में यह शब्द बोल रहे थे। प्रशिक्षण शिविर के समापन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से शासन से पूर्व भारत की आर्थिकी विश्व के पहले या दूसरे स्थान पर थी। इसके साथ उत्पादन के क्षेत्र में भी भारत विश्व के प्रमुख देशों में था। उन्होंने कहा कि इस सम्पन्नता का कारण था कि यहां पर लगभग हर वस्तु का उत्पादन स्थानीय स्तर पर ही होता था। भारत के गांव व नगर आत्मनिर्भर और सम्पन्न थे। उन्होंने कहा कि पुनः वह गौरवशाली स्थिति लाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है।
यह आत्मनिर्भरता तभी संभव है जब स्थानीय स्तर पर वस्तुओं व सेवाओं का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता लाने के लिए सहकारिता एक बड़ा माध्यम हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग सहकारिता से जुड़कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का कार्य करें। सहकारिता के माध्यम से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा अपितु स्थानीय चीजों के उत्पादन से वह पुनः चलन में आएंगी। जिससे देश के अन्य हिस्सों में क्षेत्र को पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि भूटीको इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कुल्लू के एक छोटे से गांव से प्रारंभ हुआ सहकारिता के उस अभियान ने देश-विदेश में हिमाचली टोपी-शाॅल एवं हथकरघा को एक पहचान दिलाई। उन्होंने कहा इसी प्रकार देश में यदि हम बात करें तो अमूल जो आज एक वैश्विक ब्रांड है, वह गुजरात के एक गांव से सहकारिता के रूप में प्रारंभ हुआ था।
कौल सिंह नेगी ने कहा कि इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी सहकारिता एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वयं सहायता समूह एवं सहकारी सभाएं नए विचारों के साथ कार्य करे, जिसमें प्रदेश सरकार उनका पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में बहुत से ऐसे उत्पादन, वस्तुएं व कलांए हैं जिनको हम सहकारिता के माध्यम से आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा इससे एक तो हिमाचल के गांव आत्मनिर्भर बनेंगे तथा हिमाचली उत्पादों को भी देश-विदेश में पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार प्रदेश में सहकारिता को जनआंदोलन बनाने के लिए कृतसंकल्पित है, जिससे आत्मनिर्भर हिमाचल का स्वपन पूर्ण हो सके। इस अवसर पर हिमकोफेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव जरियाल, प्रधानाचार्य सहकारी प्रबंध केंद्र गरली बलवन्द्रि सिंह, सुरेश जरियाल एवं नरेश कुमार उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने